पिछले कुछ समय से पश्चिम बंगाल में धार्मिक उत्सवों के दौरान तनातनी की आशंका बनी रहती है. राज्य में बीजेपी के उभार के साथ ही वहां पर हर धार्मिक कार्यक्रमों से पहले सत्तारुढ़ टीएमसी और बीजेपी के बीच सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने के आरोप लगाए जाते रहे हैं.
अब 21 सितंबर को मुहर्रम से पहले राज्य में एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का खेल शुरू हो गया है. राज्य में सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की ओर से आरोप लगाया गया है कि बीजेपी राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रही है. जबकि कोलकाता में हथियारों के प्रदर्शन पर सामान्य रूप से बैन लगा हुआ है.
मुहर्रम से पहले तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व मुस्लिम समुदाय के लोगों से आह्वान कर रही है कि वे ताजिया निकाले जाने वक्त तलवारों और लाठियों के प्रदर्शन से परहेज करें.
इस संबंध में पार्टी के 2 सांसद इदरीस अली और एएच इमरान बुधवार को कोलकाता में अल्पसंख्यक समुदाय के नेताओं से मिले. दोनों सांसदों ने इस मौके पर मुहर्रम को इस तरह मनाने की अपील की कि किसी दूसरे समुदाय की भावनाएं 'आहत' ना हों.
ऑल इंडियन माइनॉरिटी फोरम की ओर से आयोजित पीसी में सांसद इदरीस अली ने कहा, 'हम अपने मुस्लिम भाइयों से अपील करते हैं कि वे हर साल की तरह ही मुहर्रम मनाएं, लेकिन साथ ही इसकी गंभीरता का भी पूरा ध्यान रखें. ये तलवारों और लाठियों के प्रदर्शन का मौका नहीं है. इस्लाम इसकी इजाजत नहीं देता.'
सांसद इदरीस अली ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक बताया. सांसद अली ने याद दिलाया कि पिछले साल कैसे ममता बनर्जी ने हिंदू समुदाय से अपील की थी कि दुर्गा पूजा विसर्जन को कुछ देर के लिए स्थगित रखें क्योंकि मुहर्रम भी उसी दिन पड़ रहा था. इस साल मुस्लिम समुदाय को शांति बनाए रख कर उस सकारात्मकता को दोहराना चाहिए.
वहीं कोलकाता की नाखोदा मस्जिद के इमाम मौलाना शफीक कासमी ने मुहर्रम पर आक्रामकता के किसी तरह के भी प्रदर्शन को इस्लाम के खिलाफ बताया. उन्होंने कहा, 'इसका (तलवार-लाठियों का प्रदर्शन) इस्लाम से कोई लेना देना नहीं है. शरीयत इसका सख्ती से विरोध करती है. इसकी जगह लोगों को रोजा रखकर, कुरान पढ़कर त्याग के संदेश को फैलाना चाहिए.'
बता दें कि 2 जनवरी 2018 को कोलकाता पुलिस ने एक अधिसूचना के जरिए शहर और आसपास एक साल तक हथियारों के किसी भी तरह के सार्वजनिक प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया था. कोलकाता पुलिस के मुताबिक 'सार्वजनिक शांति और सुरक्षा' के हित में ये कदम उठाया गया.
तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस साल रामनवमी के मौके पर पुलिस को अवैध तरीके से हथियारों के साथ जुलूस निकालने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे.
सुरेंद्र कुमार वर्मा