मशहूर शायर निदा फाजली का देहांत

उर्दू के मशहूर शायर निदा फाजली का 78 साल की उम्र में निधन हो गया. 12 अक्टूबर 1938 को दिल्ली में जन्में फाजली का पूरा नाम मुक्तदा हसन निजा फाजली था. उन्होंने मुंबई में दिन के 11:30 बजे आखिरी सांस ली.

Advertisement
निदा फाजली निदा फाजली

सूरज पांडेय

  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST

उर्दू के मशहूर शायर निदा फाजली का 78 साल की उम्र में हार्ट-अटैक से निधन हो गया. 12 अक्टूबर 1938 को दिल्ली में जन्में फाजली का पूरा नाम मुक्तदा हसन निजा फाजली था. उन्होंने मुंबई में दिन के 11:30 बजे आखिरी सांस ली.

 

इनका बचपन और युवावस्था ग्वालियर में गुजरी जहां से उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की. 1957 में ग्वालियर कॉलेज से ग्रेजुएट हुए फाजली ने छोटी उम्र से ही लिखना शुरू कर दिया था.

Advertisement

 

निदा फाजली इनका लेखन का नाम था. निदा का अर्थ है, आवाज जबकि फाजली कश्मीर का वो इलाका, जहां से आकर इनके पुरखे दिल्ली में बस गए थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement