निदा फाजली का कविता संग्रह ‘शहर में गांव’ हिंदी में रिलीज

निदा फाजली आज के दौर में उन चन्द शायरों में हैं जो किताबों और रिसालों से बाहर भी लोगों के जेहन में आज भी जगमगाते हैं. अब निदा फाजली का कविता संग्रह काहिंदी अनुवाद में पाठकों के सामने आया है.

Advertisement
शहर में गांव का बुक कवर शहर में गांव का बुक कवर

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 08 मई 2015,
  • अपडेटेड 7:51 PM IST

कविता संग्रह: शहर में गांव
शायर: निदा फाजली
अनुवाद: सय्यद तालीफ हैदर
संस्करण: हार्डबाउंड
कीमत: 795 रुपये

निदा फाजली आज के दौर में उन चन्द शायरों में हैं जो किताबों और रिसालों से बाहर भी लोगों के जेहन में आज भी जगमगाते हैं. अब निदा फाजली का कविता संग्रह का हिंदी अनुवाद में पाठकों के सामने आया है.

वाणी प्रकाशन से प्रकाशित हिन्दी और उर्दू के मशहूर शायर निदा फाजली का कविता संग्रह ‘शहर में गांव’ रिलीज हो चुका है. इस कविता संग्रह का अनुवाद सय्यद तालीफ हैदर ने किया है. यह किताब ऑनलाइन भी उपलब्ध है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement