जनवरी में रिलीज होगी अमिताभ की 'वजीर'

फिल्म निर्माता बेजोय नाम्बियार की आगामी ड्रामा फिल्म 'वजीर' अगले वर्ष आठ जनवरी को रिलीज होगी. फिल्म में अमिताभ बच्चन, फरहान अख्तर और अदिति राव हैदरी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

Advertisement
फरहान अख्तर  और अमिताभ बच्चन फरहान अख्तर और अमिताभ बच्चन

दीपिका शर्मा

  • मुंबई,
  • 15 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 8:16 PM IST

फिल्म निर्माता बेजोय नाम्बियार की आगामी ड्रामा फिल्म 'वजीर' अगले वर्ष आठ जनवरी को रिलीज होगी. फिल्म में अमिताभ बच्चन, फरहान अख्तर और अदिति राव हैदरी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

फिल्म का ट्रेलर बुधवार को जारी किया जाएगा और इसे 24वीं जेम्स बॉन्ड फिल्म 'स्पेक्टर' के साथ दिखाया जाएगा.

यह पहली बार है, जब अमिताभ बच्चन और फरहान अख्तर पर्दे पर एक साथ होंगे. फिल्म में अमिताभ कश्मीरी पंडित की भूमिका में नजर आएंगे और फरहान आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) के एक अधिकारी की भूमिका निभाते दिखाई देंगे.

Advertisement

विधु विनोद चोपड़ा, आकिब खान और राजकुमार हिरानी फिल्म के सह निर्माता हैं. फिल्म की कहानी चोपड़ा और अभिजीत जोशी ने लिखी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement