जब अनुष्‍का शर्मा ने '3 इडियट्स' के लिए दियाऑडिशन, देखें वीडियो

आमिर खान स्‍टारर सुपर हिट फिल्‍म '3 इडियट्स' के लिए बॉलीवुड एक्‍ट्रेस अनुष्‍का शर्मा भी ऑडिशन दे चुकी हैं. इस बात की जानकारी अनुष्‍का ने खुद फिल्‍म पीके की एक प्रमोशनल वीडियो के जरिए दी.

Advertisement
Actress Anushka Sharma Actress Anushka Sharma

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 05 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST

आमिर खान स्‍टारर सुपर हिट फिल्‍म '3 इडियट्स' के लिए बॉलीवुड एक्‍ट्रेस अनुष्‍का शर्मा भी ऑडिशन दे चुकी हैं. इस बात की जानकारी अनुष्‍का ने खुद फिल्‍म 'पीके' की एक प्रमोशनल वीडियो के जरिए दी.

इस वीडियो में अनुष्‍का बता रही हैं कि उन्‍होंने 2007 में राज कुमार हिरानी की फिल्‍म '3 इडियट्स' के लिए ऑडिशन दिया था और अनुष्‍का इस वीडियो में अपने ऑडिशन की क्लिप 'पीके' स्‍टार आमिर खान और डायरेक्‍टर राजकुमार हिरानी को दि‍खातीं नजर आ रही हैं. अनुष्‍का के ऑडिशन की यह वीडियो क्‍लिप देखकर आमिर खान हैरानी से हंसते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

हालांकि '3 इडियड्स' के डायरेक्‍टर राजकुमार हिरानी को यह याद भी नहीं की अनुष्‍का ने कभी उनकी फिल्‍म के लिए ऑडिशन भी दिया था. खैर इस वीडियो को देखकर एक बात का अंदाजा तो लगाया ही जा सकता है कि अनुष्‍का शर्मा ने इं‍‍डस्‍ट्री में रातों रात शोहरत नहीं कमाई. अनुष्‍का ने इंडस्‍ट्री में अपने पांव जमाने के लिए कड़ी मेहनत की है.

अनुष्‍का के ऑडिशन का वीडियो:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement