इं‍टरनेशनल मैगजीन के कवर पेज पर अनुष्‍का का गोल्‍डन बिकिनी लुक

बॉलीवुड की बबली गर्ल अनुष्‍का शर्मा भी अब बोल्‍ड गर्ल के लुक में नजर आ रही हैं. अनुष्‍का शर्मा 'GQ' मैगजीन के इंडिया एडिशन के दिसंबर इशू के कवर पेज पर बि‍कि‍नी लुक में छाईं हैं.

Advertisement
Anushka Sharma Anushka Sharma

aajtak.in

  • ,
  • 04 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 5:30 PM IST

बॉलीवुड की बबली गर्ल अनुष्‍का शर्मा भी अब बोल्‍ड गर्ल के लुक में नजर आ रही हैं. अनुष्‍का शर्मा 'GQ' मैगजीन के इंडिया एडिशन के दिसंबर इशू के कवर पेज पर बि‍कि‍नी लुक में छाईं हैं. इस कवर पेज पर अनुष्‍का गोल्‍डन बिक‍िनी में नजर आ रही हैं. इस सेमी न्‍यूड ड्रेस के साथ अनुष्‍का ने फेदर लेयर भी ओढ़ रखी है. इससे पहले भी अनुष्‍का 'एफएचएम' मैगजीन के लिए बिकिनी शूट करवा चुकी हैं.

Advertisement

अनुष्‍का शर्मा 19 दिसंबर को रिलीज होने जा रही फिल्‍म 'पीके' में नजर आएंगी. इस फिल्‍म में अनुष्‍का आमिर खान और सुशांत राजपूत के साथ रोमांस करती दिखेंगी. इस फिल्‍म के रिलीज होने से पहले ही अनुष्‍का का जगत जननी का किरदार चर्चा में है. इसके अलावा अनुष्‍का  अनुराग कश्‍यप की फिल्‍म 'बॉम्‍बे वेलवेट' के लिए भी शूट कर रही हैं. इस फिल्‍म में अनुष्‍का रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगी. यह फिल्‍म अगले साल मई में रिलीज होने जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement