सलमान खान की आने वाली फिल्म 'बजरंगी भाईजान' की एक झलक पाने के लिए उनके फैन्स बेताब हैं. अब उनके फैन्स की इंतजार खत्म होने की घड़ी आ गई है क्योंकि बजरंगी भाईजान का टीजर गुरुवार शाम को रिलीज होने जा रहा है.
इस बात की जानकारी खुद फिल्म के
डायरेक्टर कबीर खान ने ट्वीट करके दी है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है, 'बजरंगी भाइजान' के टीजर प्रोमो के लिए आज शाम तैयार हो
जाइए. समय शुरू होता है अब.
इससे अलावा
सलमान सबसे पहले फिल्म का टीजर अपने करीबी साजिद नाडियाडवाला और आदित्य चोपड़ा को दिखा चुके हैं. पहली बार सलमान ने
अपने प्रोडक्शन में यह फिल्म बनाई है. सलमान को लगता था कि इंडस्ट्री के मंझे हुए निर्माता निर्देशक और उनके दोस्त साजिद
नाडियाडवाला और आदित्य चोपड़ा ही 'बजरंगी भाईजान' पर सबसे सही राय दे पाएंगे. यही नहीं हाल ही में सलमान के 50 चुनें गए
फैन्स को इस फिल्म का टीजर देखने का मौका मिला है. इस बारे में कबीर खान ने ट्वीट भी किया है.
डायरेक्टर कबीर खान ने सलमान के फैन्स द्वारा इस टीजर को देखने के बाद मिले रिएक्शन की एक वीडियो भी ट्वीट की है.
aajtak.in