'बजरंगी भाईजान' का ट्रेलर दिखेगा फिल्म 'तुन वेड्स मनु रिटर्न्स' के साथ?

सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों कश्मीर की वादियों में फिल्म 'बजरंगी भाईजान' की शूटिंग में व्यस्त हैं. खबर है कि इस फिल्म का ट्रेलर कंगना रनोट की आने वाली फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' के साथ दिखाया जाएगा.

Advertisement
Kangana Ranaut, R Madhwan and Salman khan Kangana Ranaut, R Madhwan and Salman khan

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 04 मई 2015,
  • अपडेटेड 3:31 PM IST

सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों कश्मीर की वादियों में फिल्म 'बजरंगी भाईजान' की शूटिंग में व्यस्त हैं. खबर है कि इस फिल्म का ट्रेलर कंगना रनोट की आने वाली फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' के साथ दिखाया जाएगा.

अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, 'फिल्म 'बजरंगी भाईजान' का टीजर और ट्रेलर दोनों लगभग तैयार है, मेकर्स अभी कश्मीर में शूटिंग कर रहे हैं और कुछ दिनों के लिए ट्रेलर, टीजर, प्रोमो सब कुछ होल्ड पर रखा गया है क्योंकि ट्रेलर में कश्मीर में फिल्माए गए सीन्स का भी कुछ हिस्सा उसमें जोड़ा जाना है. इस फिल्म के ट्रेलर को 22 मई को रिलीज होने जा रही फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' के साथ दिखाया जा सकता है.

Advertisement

हालांकि अभी इरोस इंटरनेशनल प्रोडक्शन ने सलमान खान के चल रहे केस की वजह से अपनी दोनों फिल्मों 'हीरो रीमेक' और 'बजरंगी भाईजान' के प्रमोशन को होल्ड पर रखा है और 6 मई को रिजल्ट के बाद ही मार्केटिंग प्लान आगे बढ़ाया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement