फिल्मकार विशाल भारद्वाज हर साल गांधी जयंती पर अपनी एक फिल्म रिलीज करेंगे. उनकी फिल्म 'हैदर' पिछले साल दो अक्टूबर को रिलीज हुई थी और इस साल भी इसी दिन उनकी फिल्म 'तलवार' रिलीज होगी.
विशाल इस फिल्म के पटकथा लेखक और सह-निर्माता दोनों हैं. एक प्रवक्ता ने बताया, 'विशाल अपनी फिल्म की रिलीज डेट को लेकर बेहद खुश हैं. पिछली बार 'हैदर' आई थी और इस बार 'तलवार' आएगी, जो टोरोन्टो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में पहले ही काफी अच्छा प्रदर्शन कर चुकी है. उनकी योजना हर साल दो अक्टूबर को एक फिल्म रिलीज करने की है.
साल 2008 के नोएडा के डबल मर्डर पर बनी मेघना गुलजार निर्देशित फिल्म 'तलावार' में इरफान खान के अलावा तब्बू, कोंकणा सेन और नीरज काबी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
इनपुट: IANS
aajtak.in