हाल ही दिल्ली में आयोजित नेशनल अवॉर्ड समारोह में विशाल भारद्वाज की फिल्म 'हैदर' को 5 नेशनल अवॉर्ड्स से नवाजा गया. इन अवॉर्ड्स के लिए जाहिर सी बात है फिल्म की स्टार कास्ट में खुशी की लहर दौड़ गई लेकिन एक एक्टर ऐसे भी हैं जो फिल्म 'हैदर' को दिए गए इस सम्मान से खुश नहीं हैं वह हैं अनुपम खेर.
अनुपम खेर ने ट्वीट कर विशाल भारद्वाज और उनकी फिल्म को खरी खोटी सुनाई हैं . उनके द्वारा किए गए ट्वीट में फिल्म 'हैदर' के लिए उनका गुस्सा साफ जाहिर हो रहा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि, 'हमारी हिन्दू केंद्रित सरकार ने हैदर जैसी फिल्म को 5 अवॉर्ड्स से नवाजा, इस फिल्म को हिन्दू धर्म और हमारी भारतीय सेना के विरुद्ध बताया गया है. यह Talibanism नहीं.'
जाहिर सी बात है अनुपम खेर खुद कश्मीरी पंडित हैं. अनुपम खेर ने ट्वीट कर कहा, 'मैं विशाल भारद्वाज को राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए बधाई देता हूं, लेकिन उन्हें कश्मीरी पंडितों को समर्पित करना ढोंग मात्र है. अनुपम की यह प्रतिक्रिया विशाल भारद्वाज द्वारा इन अवॉर्ड्स की जीत के बाद की गई कॉन्फ्रेंस के बाद आई है. इस कॉन्फ्रेंस में विशाल ने फिल्म को मिले नेशनल अवॉर्ड कश्मीरी पंड़ितों को समर्पित करने की बात कही थी.
aajtak.in