'हैदर' को 5 नेशनल अवॉड्र्स मिलने पर भड़के अनुपम खेर

हाल ही दिल्ली में आयोजित नेशनल अवॉर्ड समारोह में विशाल भारद्वाज की फिल्म को 5 नेशनल अवॉर्ड्स से नवाजा गया.

Advertisement
Anupam kher and Vishal Bhardwaj Anupam kher and Vishal Bhardwaj

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST

हाल ही दिल्ली में आयोजित नेशनल अवॉर्ड समारोह में विशाल भारद्वाज की फिल्म 'हैदर' को 5 नेशनल अवॉर्ड्स से नवाजा गया. इन अवॉर्ड्स के लिए जाहिर सी बात है फिल्म की  स्टार कास्ट में खुशी की लहर दौड़ गई लेकिन एक एक्टर ऐसे भी  हैं जो फिल्म 'हैदर' को दिए गए इस सम्मान से खुश नहीं हैं वह हैं अनुपम खेर.

Advertisement

अनुपम खेर ने ट्‍वीट कर विशाल भारद्वाज और उनकी फिल्म को खरी खोटी सुनाई हैं . उनके द्वारा किए गए ट्वीट में फिल्म 'हैदर' के लिए उनका गुस्सा साफ जाहिर हो रहा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि, 'हमारी हिन्दू केंद्रित सरकार ने हैदर जैसी फिल्म को 5 अवॉर्ड्स से नवाजा, इस फिल्म को हिन्दू धर्म और हमारी भारतीय सेना के विरुद्ध बताया गया है. यह Talibanism नहीं.'

 

 

अनुपम खेर ने यह भी ट्वीट करके कहा कि विशाल भारद्वाज ढ़ोंगी हैं उन्होंने हमारी निंदा की है और हमारे मंदिर में शैतान वाला डांस फिल्म के लीड एक्टर पर शूट किया है.

 

जाहिर सी बात है अनुपम खेर खुद कश्मीरी पंडित हैं. अनुपम खेर ने ट्वीट कर कहा, 'मैं विशाल भारद्वाज को राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए बधाई देता हूं, लेकिन उन्हें कश्मीरी पंडितों को समर्पित करना ढोंग मात्र है. अनुपम की यह प्रतिक्र‍िया विशाल भारद्वाज द्वारा इन अवॉर्ड्स की जीत के बाद की गई कॉन्फ्रेंस के बाद आई है. इस कॉन्फ्रेंस में विशाल ने फिल्म को मिले नेशनल अवॉर्ड कश्मीरी पंड़ि‍तों को समर्पित करने की बात कही थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement