सेक्स स्कैंडल के घेरे में ब्रिटेन के प्रिंस एंड्रयू, 17 साल की लड़की से संबंध बनाने का आरोप

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ के बेटे ड्यूक ऑफ यॉर्क प्रिंस एंड्रयू पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला ने दावा किया है कि ड्यूक ऑफ यॉर्क के साथ सेक्स संबंध बनाने के लिए उसके नियोक्ता जेफ्री एपस्टीन ने उसे दस हजार यूरो दिए थे. आरोपों में कहा गया है कि प्रिंस एंड्रयू को उस समय पता था कि महिला की उम्र सिर्फ सत्रह साल है.

Advertisement
Prince Andrew Prince Andrew

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 8:40 PM IST

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ के बेटे ड्यूक ऑफ यॉर्क प्रिंस एंड्रयू पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला ने दावा किया है कि ड्यूक ऑफ यॉर्क के साथ सेक्स संबंध बनाने के लिए उसके नियोक्ता जेफ्री एपस्टीन ने उसे दस हजार यूरो दिए थे. आरोपों में कहा गया है कि प्रिंस एंड्रयू को उस समय पता था कि महिला की उम्र सिर्फ सत्रह साल है.

Advertisement

रविवार को एक अखबार को साक्षात्कार देने वाली जेन डो नाम की इस महिला ने अमेरिकी अदालत में दाखिए किए गए अपने पत्र में कहा है कि 'मुझसे कहा गया था कि उन्हें खुश रखना ही मेरा काम है और मैं किसी चीज के लिए मना नहीं करूंगी'. हालांकि बकिंघम पैलेस ने इस संबंध में एक बयान जारी कर इस दावे को खारिज किया है.

उधर, यूएस कोर्ट में दाखिल किए अपने पत्र में महिला ने स्वयं को वर्जीनिया रॉबर्ट्स बताया है. महिला ने दावा किया है कि 1999 से 2002 के बीच लंदन, न्यूयॉर्क सहित कई जगहों पर उसके नियोक्ताओं ने उस पर दबाव बनाकर प्रिंस के साथ सेक्स के लिए मजबूर किया गया, जब वह एक नाबालिग लड़की थी.

हालांकि ब्रिटेन में नाबालिग माने जाने की उम्र 16 वर्ष है, और फ्लोरिडा में जहां की अदालत में पेपर दाखिल किए गए हैं वहां नाबालिग माने जाने की उम्र 18 साल हैं.

Advertisement

खूब रही हैं एपस्टीन से नजदीकियां
प्रिंस ऑफ ड्यूक की जेफरी एपस्टीन से नजदीकियां लंबे समय से मीडिया की सुर्खियां बनती रही हैं. दरअसल जेफ्री एपस्टीन की गिनती एक ओर अमेरिका के अरबपतियों में होती है, वहीं वह लड़कियों के मामले में भी बदनाम रहे हैं. साल 2006 में एफबीआई ने भी उन्हें अपनी रडार पर लिया था.

एफबीआई ने उस वक्त जांच शुरू की थी जब एपस्टीन पर आरोप लगे थे कि अपने पाम बीच फॉर्म हाउस में वह अंडरएज लड़कियों के साथ यौन संबंध बनाता है. साल 2008 में उसके खिलाफ पर्याप्त सबूत मिले और वह 14 साल की लड़की के साथ यौन संबंध बनाने के मामले में जेल गया. अब वह अमेरिका का रजिस्टर्ड सेक्स अपराधी है.

प्रिंस एंड्रयू एल्बर्ट एडवर्ड
महारानी और ड्यूक ऑफ एडिनबरा की तीसरी संतान प्रिंस एंड्रयू का जन्म 1960 में हुआ. रॉयल नेवी में एक हेलिकॉप्टर पायलट के बतौर काम करने वाले एंड्रयू ने 1986 में साराह फर्ग्युसन से विवाह किया. नेवी से रिटायर होने के बाद 2001 में वह बिजनेस करने लगे.

कोर्ट के दस्तावेजों में घिसलेन मैक्सवेल का नाम भी आया है. वह मीडिया टाइकून रॉबर्ट मैक्सवेल की बेटी हैं. उन पर देह व्यापार चलाने का आरोप लगाया गया है. वह लड़कियों के बीच में मैडम नाम से मशहूर है. वह प्रिंस एंड्रयू के साथ लड़कियों को संबंध बनाने के लिए उनके लंदन स्थित घर में भेजती थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement