IS ने किया ब्रिटिश नागरिक की निर्मम हत्या का वीडियो रिलीज, ओबामा को दी धमकी

जहां एक ओर अमेरिका के साथ कई देश इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खात्मे की बात कर रहे हैं वहीं इस आतंकी संगठन का आतंक दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है.

Advertisement
इस्लामिक स्टेट ने जारी किया वीडियो इस्लामिक स्टेट ने जारी किया वीडियो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST

जहां एक ओर अमेरिका के साथ कई देश इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खात्मे की बात कर रहे हैं, वहीं इस आतंकी संगठन का आतंक दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है. इस्लामिक स्टेट ने एक नया वीडियो जारी किया है, जिसमें ब्रिटिश नागरिक एलेन हेनिंग का सिर कलम करते दिखाया गया है.

इस्लामिक स्टेट इससे पहले तीन लोगों की ऐसे ही निर्मम हत्या करके उसका वीडियो रिलीज कर चुका है. इस आतंकी संगठन ने अमेरिका को धमकी दी है कि अगर उसने आईएस पर हवाई हमले बंद नहीं किए तो एक अमेरिकी नागरिक की भी इसी तरह हत्या कर दी जाएगी.

Advertisement

पहले के वीडियो की तरह इस वीडियो में भी एक नकाब लगाया आतंकी अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को धमकी देता नजर आ रहा है. आईएस आतंकी इस वीडियो में कहता है, 'ओबामा तुमने सीरिया पर हवाई आक्रमण शुरू कराया, जिसमें हमारे लोग निशाना बन रहे हैं. तो इसलिए ये सही है कि हम तुम्हारे लोगों के सिर कलम करते रहें.'

एक अमेरिकी अधिकारी ने अपने नाम का खुलासा नहीं करने की शर्त पर बताया कि पीटर केसिग नाम का अमेरिकी इस्लामिक स्टेट के कब्जे में है.

ये चौथा वीडियो है. हालांकि इसमें सिर कलम करने का पूरा वीडियो नहीं बनाया गया है.

क्या है वीडियो में और कौन था हेनिंग...
इस वीडियो में दर्शाया गया है कि हेनिंग एक रेगिस्तानी इलाके में अपने घुटनों पर बैठा है और उसने कैदियों जैसे नारंगी रंग के कपड़े पहने हैं. पास में एक नकाबपोश आतंकी चाकू लिए खड़ा है. दस महीने पहले अपहृत हेनिंग उत्तर पश्चिमी इंग्लैंड के मैनचेस्टर का निवासी था. 47 वर्षीय हेनिंग ने सीरिया में मुस्लिमों के कल्याणार्थ चलाए जाने वाले अभियान एड4सीरिया में स्वयंसेवा का कार्य चुना था.

Advertisement

इस्लामिक स्टेट को करेंगे नष्टः ओबामा
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ब्रिटिश नागरिक एलन हेनिंग के निर्मम कत्ल की कड़ी निंदा की है और इसके जिम्मेदार लोगों को न्याय के कठघरे में लाने का संकल्प लिया है. ओबामा ने कहा, ‘आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट द्वारा ब्रिटिश नागरिक एलन हेनिंग की निर्मम हत्या किए जाने की अमेरिका कड़ी निंदा करता है.’ उन्होंने कहा कि हेनिंग सीरिया के लोगों के कल्याण के लिए काम करता था और उसकी मौत उनके लिए, उसके परिवार और ब्रिटेन के लिए एक बड़ा नुकसान है.

ओबामा ने कहा, ‘हम ब्रिटेन के अपने मित्रों और सहयोगियों के साथ खड़े हैं, हम एलन की हत्या, जिम फोली, स्टीवन स्टलॉफ और डेविड हेन्स की हत्या के जिम्मेदार लोगों को न्याय के कठघरे में लाने के लिए काम करेंगे.’ उन्होंने कहा, ‘सहयोगियों और साझेदारों के एक बड़े गठबंधन के साथ खड़े होकर हम इस्लामिक स्टेट को शक्तिहीन करने और उसे नष्ट कर देने के लिए लगातार निर्णायक कार्रवाई करते रहेंगे.’

कैमरन ने की एलेन की हत्या की पुष्टि
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने इस्लामिक स्टेट द्वारा मानवीय सहायताकर्मी एलन हेनिंग की निर्मम हत्या की पुष्टि की है और उसके हत्यारों को न्याय के कठघरे में लाने का संकल्प किया है. डाउनिंग स्ट्रीट कार्यालय से जारी बयान में कैमरन ने कहा, ‘इस्लामिक स्टेट द्वारा एलन हेनिंग की निर्मम हत्या दर्शाती है कि ये आतंकी कितने बर्बर हैं. इन हत्यारों का पीछा करने और उन्हें न्याय के कठघरे में लाने के लिए हम हरसंभव कदम उठाएंगे.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement