साउथ अफ्रीका के डिविलियर्स ने विराट कोहली को दूसरे नंबर पर धकेला

श्रीलंका के खिलाफ समाप्त पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज में कप्तान के तौर पर भारत को 5-0 की जीत दिलाने वाले विराट कोहली आईसीसी की बल्लेबाजों की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.

Advertisement
Virat Kohli Virat Kohli

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 9:26 AM IST

श्रीलंका के खिलाफ समाप्त पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज में कप्तान के तौर पर भारत को 5-0 की जीत दिलाने वाले विराट कोहली आईसीसी की बल्लेबाजों की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.

कोहली को सोमवार को जारी बल्लेबाजों की ताजातरीन रैंकिंग में एक स्थान का फायदा हुआ है. वह दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला के स्थान पर दूसरे क्रम पर पहुंचे हैं. अमला एक स्थान के नुकसान के साथ तीसरे क्रम पर खिसक गए हैं. दक्षिण अफ्रीका के अब्राहम डिविलियर्स पहले स्थान पर काबिज हैं.

Advertisement

बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप-10 में शिखर धवन (पांचवें) दूसरे भारतीय हैं. इसके अलावा रोहित शर्मा (15वें) स्थान पर हैं. श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता में 264 रनों की पारी खेलने वाले रोहित को 18 स्थान का फायदा हुआ है. सुरेश रैना दो स्थान के नुकसान के साथ 17वें स्थान पर हैं.

एकदिवसीय गेंदबाजों की सूची में भुवनेश्वर कुमार आठवें नंबर पर हैं. उन्हें दो स्थान का नुकसान हुआ है. रवींद्र जडेजा दो स्थान के नुकसान के साथ 10वें स्थान पर हैं.

उधर, पाकिस्तान के सईद अजमल प्रतिबंध के बावजूद अब भी शीर्ष गेंदबाज बने हुए हैं. गेंदबाजों में रविचंद्रन अश्विन एक स्थान की छलांग के साथ 15वें स्थान पर हैं. उमेश यादव श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में 10 लेकर आठ स्थान की छलांग के साथ 40वें स्थान पर हैं.

इसी तरह बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल ने 71वां स्थान हासिल कर रखा है. उन्हें 11 स्थान का फायदा हुआ है. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ कुल 11 विकेट हासिल किए. अब भारत को ऑस्ट्रेलिया में विश्व कप से पहले होने वाली त्रिकोणीय सीरीज में ही अपना अगला एकदिवसीय मैच खेलना है. इस सीरीज के बाद भारतीय टीम विश्व कप में हिस्सा लेगी, जिसका आयोजन ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में होना है.

Advertisement

- इनपुट IANS से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement