शास्त्री ने खोला राज, बताया- टेस्ट में क्यों बेस्ट बनी टीम इंडिया

शास्त्री ने कहा, दक्षिण अफ्रीका में केपटाउन में खेले गए पहले टेस्ट मैच के बाद टीम की बैठक में मैं बिल्कुल स्पष्ट था. इसके बाद देखा कि उन्होंने दूसरी पारी में क्या किया.

Advertisement
Ravi shastri and Virat Kohli Ravi shastri and Virat Kohli

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 4:32 PM IST

  • कोहली और शास्त्री की जोड़ी कर रही है कमाल
  • भारत को अब न्यूजीलैंड से खेलनी है टेस्ट सीरीज

साल 2019 खत्म हो गया और अब 2020 आ चुका है. यह साल क्रिकेट के लिए अहम है, क्योंकि इसी साल टी-20 वर्ल्ड कप होना है और कप्तान विराट कोहली तथा कोच रवि शास्त्री के मार्गदर्शन में भारतीय टीम ने अपनी इस साल की प्राथमिकताएं तय कर ली हैं.

Advertisement

खेल का लंबा फॉर्मेट यानी टेस्ट इन दोनों के दिल के करीब है, साथ ही विदेशी जमीन पर जीतना भी लक्ष्य की सूची में है. भारत को अब नए साल में न्यूजीलैंड का दौरा करना है और कोच को लगता है कि एक बार फिर जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व वाले आक्रमण के पास विदेशी किला फतह करने का मौका है.

आईएएनएस से बातचीत में शास्त्री से जब पूछा गया कि उन्हें कब यह एहसास हुआ कि यह गेंदबाजी ग्रुप भारत को शीर्ष पायदान पर ले जा सकता है? इस पर कोच ने सकारात्मक जवाब दिया.

शास्त्री ने कहा, 'दक्षिण अफ्रीका में केपटाउन में खेले गए पहले टेस्ट मैच के बाद टीम की बैठक में मैं बिल्कुल स्पष्ट था. इसके बाद देखा कि उन्होंने दूसरी पारी में क्या किया. मुझे इस बात को लेकर संदेह नहीं था कि अगर ये लोग इसी तरह से अपना काम जारी रखते हैं तो यह आक्रमण बेहद शानदार होगा. सच्चाई यह है कि ये लोग एक इकाई के तौर पर गेंदबाजी करना सीख गए हैं और इसी फर्क आया है.'

Advertisement

भारतीय फैन ने अफ्रीकी टीम का उड़ाया मजाक, भड़क उठे डेल स्टेन

शास्त्री ने कहा, 'आप जिस तरह से बल्लेबाजी इकाई के तौर पर काम करते हैं गेंदबाजी में भी वही बात लागू होती है.' गेंदबाजों की जहां तारीफ होती है तो वहीं कोहली पर ही कप्तान के तौर पर निरतंरता को लेकर सवाल किए जाते हैं, जिन्हें कोच बकवास बताते हैं.

शास्त्री ने कहा, 'मैंने अपने जीवन में एक परफेक्ट कप्तान नहीं देखा. आप ऐसे कप्तान देखेंगे, जिनके मजबूत और कमजोर पक्ष अलग-अलग होंगे. उनके पास एक जगह मजबूती हो सकती है तो दूसरी तरफ वह पिछड़े हुए हो सकते हैं और वहां कोई और बेहतर हो सकता है. इसलिए आपको अंत में परिणाम देखने होते हैं.'

शास्त्री ने कहा, 'विराट से साथ यह है कि वह हर दिन सुधार कर रहे हैं. वह मैदान पर जो जुनून, ऊर्जा लेकर आते हैं, वह अतुलनीय है. मैंने किसी और कप्तान को इस तरह की ऊर्जा मैदान पर लाते हुए नहीं देखा. हां, रणनीति के हिसाब से कुछ जगहें ऐसी हैं, जहां समय के साथ, अनुभव के साथ वह बेहतर होंगे.'

शास्त्री को कई मर्तबा सोशल मीडिया पर शिकार होना पड़ा है. लोग उन्हें लेकर कई तरह की टिप्पणियां करते हैं. इससे क्या कोच को फर्क पड़ता है? कोच ने कहा, 'यह भारतीय क्रिकेट का हिस्सा है. इसमें कुछ नया नहीं है. 2014 में मैंने जब पहली बार यह पद संभाला था तब से मैं यह देख रहा हूं. कुछ नहीं बदला है. यह इस देश का क्रिकेट के प्रति प्यार है. वह चाहते हैं कि टीम हर दिन अच्छा करे.'

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement