भारतीय फैन ने अफ्रीकी टीम का उड़ाया मजाक, भड़क उठे डेल स्टेन

डेल स्टेन ने सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड पर मिली 107 रनों की जीत को महज घरेलू जीत करार देने वाले एक भारतीय फैन को आड़े हाथों लिया है.

Advertisement
Dale Steyn Dale Steyn

aajtak.in

  • जोहानिसबर्ग,
  • 31 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:27 PM IST

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज गेंदबाज डेल स्टेन ने सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड पर मिली 107 रनों की जीत को महज घरेलू जीत करार देने वाले एक भारतीय फैन को आड़े हाथों लिया है. मेजबान टीम ने फाफ डु प्लेसिस और नए मुख्य कोच मार्क बाउचर की देखरेख में इंग्लैंड को 107 रनों से हराकर चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.

Advertisement

इस जीत के बाद स्टेन ने ट्विटर पर दक्षिण अफ्रीकी टीम के तारीफों के पुल बांधे थे और कहा था कि यह देखकर अच्छा लग रहा है कि उनकी टीम शानदार वापसी के लिए तैयार है.

इस पर एक भारतीय प्रशंसक ने लिखा है कि दक्षिण अफ्रीका और स्टेन को इतना खुश नहीं होना चाहिए क्योंकि यह महज एक घरेलू जीत है.

इस पर स्टेन ने लिखा कि तब तो यह लॉजिक भारतीय टीम पर भी लागू होना चाहिए और घर में उसकी जीत को गिना नहीं जाना चाहिए. स्टेन ने लिखा, 'अगर ऐसा है तो फिर भारत को उसके घर में मिली जीत को भी काउंट नहीं किया जाना चाहिए. फिर मूर्ख आदमी, भगवान को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.'

दक्षिण अफ्रीका ने लगातार पांच हार के बाद जीत का खाता खोला और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में पहली बार अपनी झोली में कुछ अंक डाले.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement