क्या मिट रही हैं अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की दूरियां?

कभी डेटिंग की दुनिया के सबसे चर्चित कपल माने जाने वाले विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के एक बार फिर ब्रे‍कअप के बाद करीब आने की खबरें चर्चा में हैं.

Advertisement

पूजा बजाज

  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 10:27 AM IST

इस साल जनवरी के अंत में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के ब्रेकअप की खबरें छाई रहीं. लेकिन अब इस जोड़ी के एक बार फिर से करीब आने की चर्चा है.

क्या इसे अनुष्का शर्मा पर विराट कोहली के वायरल हुए गाने 'जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा' का असर मानें या फिर इसका श्रेय टी-20 वर्ल्ड कप को दें. BollywoodLife वेबसाइट की खबर के मुताबिक, अनुष्का शर्मा ने विराट को टी-20 मैच में उनकी बेहतरीन प्रदर्शन की बधाई देने के लिए कॉल किया.

Advertisement

विराट और अनुष्का करीब दो साल पहले एक दूसरे के करीब आए थे. उनकी मुलाकात एक शैम्पू ऐड के दौरान हुई थी और उसके बाद दोनों के बीच करीबियों का सिलसिला शुरू हो गया. दोनों ने एक दूसरे के साथ अपने रिश्ते को जग जाहिर भी किया लेकिन आखि‍रकार यह प्रेम कहानी भी परवान नहीं चढ़ पाई. अब तक दोनों के ब्रेकअप की असल वजह के बारे में पता नहीं चला पाया है.

हालांकि गॉसिप हिस्ट्री में दोनों स्टार्स के बीच अनबन की वजह शादी का मसला बताया गया. विराट अनुष्का के साथ जल्द से जल्द शादी के बंधन में बंधना चाहते थे लेकिन अनुष्का अपने करियर के इस पड़ाव पर यह फैसला नहीं लेना चाहती थीं. अनुष्का ने अपने करियर को अहमियत देते हुए अपना हाथ इस रिश्ते से पीछे खींच लिया.

Advertisement

अब चाहे ब्रेकअप की वजह कोई भी रही हो लेकिन इतना जरूर है कि दोनों एक दूसरे को खूब मिस कर रहे हैं और दोनों एक दूसरे के साथ एक बार फिर पैच अप करने के बहाने खोज रहे हैं. फिर वो बहाना चाहे एक पार्टी में विराट का 'जो वादा किया वो...' गाना गाने का हो या फिर अनुष्का का विराट को उनके मैदान में बेहतरीन प्रदर्शन की बधाई देने के लिए कॉल करना....वैसे इस दिलकश जोड़ी के फैन्स उन्हें फिर साथ देखना जरूर चाहेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement