विजय माल्या किंगफिशर एयरलाइंस के एमडी नहीं बन पाएंगे

उद्योगपति विजय माल्या को सरकार ने बड़ा झटका दिया है. उन्हें किंगफिशर एयरलाइंस का प्रबंध निदेशक (एमडी) बनने से रोक दिया गया है.

Advertisement
विजय माल्या विजय माल्या

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST

उद्योगपति विजय माल्या को सरकार ने बड़ा झटका दिया है. उन्हें किंगफिशर एयरलाइंस का प्रबंध निदेशक (एमडी) बनने से रोक दिया गया है. कंपनी ने विजय माल्या को फिर से एमडी बनाने के लिए कॉर्पोरेट अफेयर्स मंत्रालय में आवेदन दिया था लेकिन उसने इसे मानने से इनकार कर दिया. उसका कहना है कि कंपनी ने अपना बिज़नेस प्लान देने से इनकार कर दिया है.

Advertisement

तंगहाली से जूझ रही एयरलाइंस किंगफिशर की उड़ान 2012 की अक्टूबर में बंद हो गई. कई महीनों तक सैलरी न मिलने के कारण कर्मचारियों ने उस समय काम बंद कर दिया था. सिविल एविएशन के डायरेक्टर जनरल ने उसके बाद एयरलाइंस की उड़ान लाइसेंस रद्द कर दी थी.

किंगफिशर के सभी विमान और कुछ प्रॉपर्टी भी बैंकों तथा लेनदारों ने जब्त कर ली है. दिसंबर में कंपनी का लाइसेंस भी एक्सपायर हो जाएगा जिसके बाद उसे नए सिरे से आवेदन करना होगा जो बहुत मुश्किल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement