विद्या बालन को नवाजा जाएगा डॉक्टरेट की उपाधि से

एक्ट्रेस विद्या बालन को अब आप 'डॉक्टर विद्या बालन' भी कह सकते हैं क्योंकि उन्हें 'राय यूनिवर्सिटी' की ओर से सिनेमा और देश में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिए जाने पर डॉक्टरेट प्रदान की जा रही है.

Advertisement
Vidya Balan Vidya Balan

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 01 जून 2015,
  • अपडेटेड 7:26 PM IST

एक्ट्रेस विद्या बालन को अब आप 'डॉक्टर विद्या बालन' भी कह सकते हैं क्योंकि उन्हें 'राय यूनिवर्सिटी' की ओर से सिनेमा और देश में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिए जाने पर डॉक्टरेट प्रदान की जा रही है.

विद्या ने पिछले 10 सालों में कई सारी फिल्मों में अपने अभिनय के जरिए लोगों को प्रभावित किया है और खास तौर से महिलाओं को जागरूक भी किया है. विद्या को 'Doctor of Arts Honoris Causa ' की डिग्री दी जा रही है. गुजरात की इस यूनिवर्सिटी ने विद्या बालन के नाम पर ही स्कॉलरशिप की योजना भी शुरू करने की बात की है जिसका नाम 'विद्या बालन यूनिवर्सिटी स्कॉलरशिप' रखा गया है जिसके अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर लड़कियों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी.

Advertisement

विद्या ने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'यह बहुत ही खुशी की बात है इससे बड़ी बात क्या हो सकती है की मैं 10 जून को इंडस्ट्री में अपने 10 साल पूरे कर रही हूं और इतना बड़ा सम्मान दिया जा रहा है यह एक एक्टर के लिए बड़ा सम्मान है जिसके द्वारा कई सारी जिंदगियों को छुआ जा सकता है'.

विद्या से पहले महानायक अमिताभ बच्चन , शाहरुख खान, अक्षय कुमार, शबाना आजमी, लता मंगेशकर, ए आर रहमान, शिल्पा शेट्टी, शर्मीला टैगोर और प्रीति जिंटा को भी अलग-अलग यूनिवर्सिटी ने 'डॉक्टर' की उपाधि से नवाजा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement