खुल गया 'हमारी अधूरी कहानी' का सबसे बड़ा राज!

विद्या बालन और इमरान हाशमी की फिल्म हमारी अधूरी कहानी का बड़ा सीक्रेट बाहर आ गया है. मोहित सूरी के डायरेक्शन वाली इस फिल्म में राजकुमार राव विद्या बालन के पति का रोल निभा रहे हैं.

Advertisement

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 02 मई 2015,
  • अपडेटेड 4:20 AM IST

विद्या बालन और इमरान हाशमी की फिल्म 'हमारी अधूरी कहानी' का बड़ा सीक्रेट बाहर आ गया है. मोहित सूरी के डायरेक्शन वाली इस फिल्म में राजकुमार राव विद्या बालन के पति का रोल निभा रहे हैं.

मोहित कहते हैं, 'राजकुमार फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन टैलेंट हैं. वे फिल्म में विद्या के पति का किरदार निभा रहे हैं. वह हमारी अधूरी कहानी के एक्स फैक्टर है. वे कहानी में ऐसा मोड़ लेकर आएंगे कि इमरान और विद्या की प्रेम कहानी का मजा उनके बिना नहीं आएगा. उन्हीं की वजह से यह प्रेम कहानी और ताकतवर बनेगी.'

Advertisement

हमारी अधूरी कहानी 12 जून को रिलीज हो रही है. मोहित सूरी इससे पहले आशिकी-2 और एक विलेन जैसी हिट फिल्में भी दे चुके हैं. हालांकि विद्या और इमरान को एक अदद हिट का इंतजार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement