एक्टर विक्की कौशल अपनी एक्टिंग से तो हर किसी को इंप्रेस करते ही हैं, उनकी सोशल मीडिया पर कई इंट्रेस्टिंग पोस्ट भी फैंस का ध्यान खीचती हैं. एक्टर ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा शेयर किया है कि हर कोई देखता रह गया है.
विक्की का चार्ली चैपलिन को ट्रिब्यूट
एक्टर विक्की कौशल महान कॉमेडियन चार्ली चैपलिन को ट्रिब्यूट दे रहे हैं. अब महान कॉमेडियन को ट्रिब्यूट देने का अंदाज भी एक दम अनोखा है. विक्की ने एक फोटो शेयर की है जिसमें वो चार्ली चैपलिन के लुक में नजर आ रहे हैं. उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल साबित हो रहा है. एक्टर उस फोटो को शेयर करते हुए लिखते हैं- सबसे महान कलाकार. विक्की का ये लुक इस समय ट्रेंड कर रहा है. फैन्स उन्हें इस रूप में काफी पसंद कर रहे हैं.
जय भानुशाली को पहली बार होस्ट करते देख ऐसा था बेटी तारा का रिएक्शन, देखें वीडियो
बिना पढ़े ट्वीट करना वकील को पड़ा भारी, स्वरा भास्कर ने जमकर लगाई क्लासकटरीना को कर रहे डेट?
बता दें कि आज कल विक्की कौशल एक्ट्रेस कटरीना कैफ के चलते भी सुर्खियों में चल रहे हैं. ऐसी अटकले हैं कि उनका एक्ट्रेस के साथ लंबे समय से रिलेशन चल रहा है. अब खुद विक्की या कटरीना ने तो कुछ नहीं बताया, लेकिन सोशल मीडिया पर दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल फिल्म उधम सिंह में नजर आने वाले हैं. फिल्म में पहले इरफान खान को लेने की तैयारी थी. लेकिन उनकी खराब तबीयत के चलते वो इस रोल को नहीं कर पाए. पिछले महीने इरफान का निधन हो गया. वो कैंसर से जंग हार गए. वहीं विक्की की बात करें तो पिछली बार वो फिल्म भूत में नजर आए थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी.
aajtak.in