एक्टर जय भानुशाली एक अच्छे एक्टर के अलावा लाजवाब होस्ट भी हैं. उन्होंने कई शोज की होस्टिंग कर दर्शकों का दिल जीता है. लेकिन जो बात अब दर्शकों के लिए आम हो चली है, वो जय की बेटी तारा के लिए काफी खास थी. तारा ने पहले कभी भी अपने डैडी को यूं होस्टिंग करते नहीं देखा था.
जय की होस्टिंग पर तारा का रिएक्शन
अब जय ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें वो एक इवेंट के लिए होस्टिंग कर रहे हैं. अब उस वीडियो में जय की होस्टिंग नहीं बल्कि तारा का रिएक्शन सभी का दिल जीत रहा है. तारा अपने डैडी को पहली बार होस्टिंग करते देख ताली बजा रही है. वो काफी खुश नजर आ रही है. वीडियो में माही भी तारा को ताली बजाने के लिए कहती सुनाई दे रही हैं.
इस क्यूट वीडियो को शेयर करते हुए जय भानुशाली भी काफी खुश नजर आ रहे हैं. वो लिखते हैं- मेरी जिंदगी का सबसे खुशनुमा पल था वो जब तारा ने मुझे पहली बार होस्ट करते देखा था. उसके क्यूट रिएक्शन की कोई कीमत नहीं है. इस समय ये वीडियो काफी वायरल है.
ट्रेंड कर रही है तारा
वैसे बता दें कि तारा की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा रहती है. कभी माही तो कभी जय अपनी बेटी की क्यूट फोटो शेयर करते रहते हैं. टिक टॉक पर भी उनकी तारा संग मस्ती सभी को पसंद आती है. कुछ दिन पहले ही जय टिक टॉक पर तारा संग गाना गा रहे थे. अब उस वीडियो को तो लोगों ने एन्जॉय किया ही, जय के कैप्शन ने भी हंसने को मजबूर किया. जय ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- आप सभी के आशीर्वाद से मेरी बेटी तारा बोलने से पहले ही गाना गाना सीख गई है.
बिना पढ़े ट्वीट करना वकील को पड़ा भारी, स्वरा भास्कर ने जमकर लगाई क्लास
वेस्टर्न लुक में भी खूब जंचते हैं रामायण के लक्ष्मण, देखिए सुनील की ये वायरल फोटो
बता दें कि साल 2011 में जय और माही शादी के बंधन में बंध गए थे. साल 2019 में तारा ने दोनों की जिंदगी में दस्तक दी थी. तारा का जन्म 21 अगस्त, 2019 को हुआ था.
aajtak.in