बर्थडे हर किसी के लिए खास होते हैं और अगर आपके माता-पिता आपकी बचपन की फोटो पोस्ट कर आपको बधाई दें, तो बात ही कुछ और होती है. बचपन की तस्वीरें जहां हमें थोड़ा शर्मिंदा करती हैं तो वहीं ढेरों यादों को भी अपने साथ बांध लाती हैं. आज बॉलीवुड के मशहूर एक्टर्स में से एक विक्की कौशल अपना जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में उन्हें विश करने का सिलसिला जोरों पर है. अब विक्की के पिता श्याम कौशल ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है.
विक्की के पिता और स्टंट डायरेक्टर श्याम कौशल ने विक्की को 32वें जन्मदिन की बधाई देने के लिए एक क्यूट पोस्ट लिखी है. इस पोस्ट में उन्होंने विक्की कौशल के बचपन की एक झलक दी है. यहां नन्हें विक्की अपने पिता की गोद में काफी परेशान लग रहे हैं और उनके हाथ में कुछ है.
फोटो शेयर करते हुए श्याम कौशल ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे पुत्तर. तुम्हें हमेशा मेरा प्यार और दुआएं. भगवान तेरे को हमेशा खुश रखे. मैं बहुत खुश हूं कि अब मुझे तेरे नाम से जाना जाता है. मैं तुझसे प्यार करता हूं और मुझे तुझ पर गर्व है. रब राखा.'
प्रोड्यूसर बनीं दिव्यांका त्रिपाठी, पति संग मिलकर बनाएंगी टीवी शो
रिद्धिमा कपूर ने शेयर की नीतू-ऋषि की प्यार में डूबी फोटो, लिखी ये बात
विक्की कौशल के पास हैं बड़ी फिल्में
बता दें कि विक्की कौशल को पिछली बार फिल्म भूत में देखा गया था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मसान नाम की फिल्म से की थी. हालांकि रणबीर कपूर संग संजू और उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक उनकी ब्रेकथ्रू फिल्म रहीं. अब विक्की के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स जैसे उधम सिंह, फील्ड मार्शल सैम मानकशॉ की बायोपिक, तख्त हैं.
अमित त्यागी