हिना खान के बाद अब टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी भी प्रोड्यूसर बन गई हैं. अपने पति विवेक दहिया के साथ उन्होंने एक प्रोडक्शन हाउस खोला है जिसका नाम है 'वन रीजन फिल्म्स.' खास बात ये है कि लॉकडाउन के दौरान ही उन्होंने अपने बिजनेस वेंचर को अंजाम दिया है. दोनों अभी तक अपने वीडियोज बनाते थे जो काफी पॉपुलर हुए .
लॉकडाउन के दौरान इन दोनों के वीडियोज को काफी पसंद किया गया. इसीलिए अब ये मिलकर शोज बनाने जा रहे हैं. शुरुआत वेब से होगी और आगे जाकर फिल्म्स और टीवी शोज भी बनाएंगे. दिव्यांका और विवेक को टीवी का पावर कपल कहा जाता है. दोनों ने नच बलिये 8 जीता और तब से दोनों की लोकप्रियता बढ़ी है. दिव्यांका 'बनूं मैं तेरी दुल्हन' और 'ये है मोहब्बतें' जैसे सीरियल्स से कामयाबी पा चुकी हैं. वहीं 2016 में उन्होंने विवेक दहिया से शादी करके सबको चौंका दिया था. दोनों को फैंस ने भरपूर प्यार दिया और दोनों हर अवॉर्ड फंक्शन और शो की शान बन गए. इंटरनेट पर भी इनके ढेरों फैंस हैं. जाहिर है अपनी इस लोकप्रियता को ध्यान में रखकर ही इस जोड़ी ने अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू किया है.
हिना ने भी रखा प्रोडक्शन में कदम
बता दें कि इससे पहले हिना खान ने भी अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ एक प्रोडक्शन हाउस शुरू किया था. इस प्रोडक्शन हाउस का नाम है हीरो. ये हिना और रॉकी के नाम से बना है. टीवी की दुनिया में इससे पहले कई एक्ट्रेसेज प्रोडक्शन में हाथ आजमा चुकी हैं. शुरुआत की थी स्मृति ईरानी ने जिन्होंने थोड़ी सी जमीन थोड़ा आसमान, विरुद्ध, मेरे अपने जैसे शोज बनाए थे.
शाहरुख खान को लॉकडाउन में मिली ये 5 बड़ी सीख, पोस्ट शेयर कर बोले...
प्रियंका चोपड़ा का दिखा मस्ती भरा अंदाज, डांस करते हुए वीडियो हुआ वायरल
इसके अलावा साक्षी तंवर ने भी एक प्रोडक्शन हाउस खोला है जिसका नाम है पॉजिटिव थिंकर्स, जो वो अपनी दोस्त मीतू के साथ चलाती हैं. बॉलीवुड की बात करें तो कई एक्टर्स और एक्ट्रेसेज के अपने प्रोडक्शन हाउस हैं. इसमें दीपिका पादुकोण और अनुष्का शर्मा जैसे बड़े नाम शामिल हैं.
अमित त्यागी