कॉमेडियन एक्टर रज्जाक खान का दिल का दौरा पड़ने से निधन

बड़े और छोटे पर्दे पर हास्य भूमिका निभाने वाले रज्जाक खान का निधन हो गया. उन्होंने बॉलीवुड में कई बड़ी फिल्मों में काम किया है.

Advertisement
रज्जाक खान रज्जाक खान

दीपिका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2016,
  • अपडेटेड 3:54 PM IST

बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन एक्टर रज्जाक खान का बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. मंगलवार को उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

बांद्रा स्थित अस्पताल में उन्होंने एक जून को दोपहर 12.30 पर अंतिम सांस ली. उनका बेटा विदेश में है और उसके आने के बाद ही रज्जाक खान को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. रज्जाक खान ने 1993 में फिल्म 'रूप की रानी चोरों का राजा’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. इस फिल्म में श्रीदेवी और अनिल कपूर मुख्य भूमिका में थे.

Advertisement

रज्जाक ने सलमान खान के साथ 'हैलो ब्रदर', शाहरुख खान के साथ 'बादशाह' और उनके अलावा हंगामा, 'हेरा फेरी', 'राजा हिंदुस्तानी', 'मोहरा', 'प्यार किया तो डरना क्या', 'हसीना मान जाएगी', 'हर दिल जो प्यार करेगा' सहित कई फिल्मों कॉमेडी भूमिका निभाई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement