बेटियां बचेंगी तभी संसार बचेगा: वसुंधरा राजे

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रदेशवासियों से आह्वान किया है कि महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा को रोकने के लिए यह आवश्यक है कि प्रत्येक व्यक्ति अपनी मानसिकता में बदलाव लाए. राजे ने कहा कि राज्य सरकार संबंधि‍त कानूनों का कड़ाई से लागू कर रही है, लेकिन इस ओर समाज का सहयोग जरूरी है.

Advertisement
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की फाइल फोटो मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की फाइल फोटो

संदीप कुमार सिंह

  • जयपुर,
  • 24 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 8:27 PM IST

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रदेशवासियों से आह्वान किया है कि महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा को रोकने के लिए यह आवश्यक है कि प्रत्येक व्यक्ति अपनी मानसिकता में बदलाव लाए. राजे ने कहा कि राज्य सरकार संबंधि‍त कानूनों का कड़ाई से लागू कर रही है, लेकिन इस ओर समाज का सहयोग जरूरी है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज में महिला हिंसा के रूप में मारपीट, रेप, मानसिक प्रताड़ना और अधिकारों का हनन हमारे सामने मुख्य चुनौतियां हैं. उन्होंने कहा, 'आमतौर पर महिलाओं को देवी का दर्जा तो दिया जाता है, लेकिन उनके साथ एक सामान्य मानव के नाते व्यवहार नहीं किया जाता. इससे सामाजिक विसंगतियां पैदा होती हैं.'

Advertisement

वसुंधरा राजे ने कहा कि इस समय भ्रूण हत्या की प्रवृति स्त्री जाति को समाप्त कर देने के षडयंत्र के रूप में समाज के सामने खड़ी है. इसे रोकना होगा क्योंकि बेटियां बचेंगी तो संसार भी बचेगा. उन्होंने कहा, 'आज के दिन हम संकल्प लें कि हम प्रधानमंत्री के 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ के संदेश को अपने राज्य में दृढ़ता से चरितार्थ करेंगे.'

-इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement