गहलोत के बचाव में वसुंधरा समर्थक बीजेपी विधायक, कहा- सरकार गिराने की साजिश गलत

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के करीबी विधायक कैलाश मेघवाल ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कैलाश मेघवाल ने कहा कि खरीद फरोख्त कर चुनी हुई सरकार को गिराने की साजिश करना बिल्कुल गलत है.

Advertisement
गहलोत के बचाव में बीजेपी विधायक गहलोत के बचाव में बीजेपी विधायक

aajtak.in

  • ,
  • 18 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 10:21 AM IST

  • बीजेपी चाल चरित्र और नैतिकता वाली पार्टी
  • हॉर्स ट्रेडिंग के जरिए सरकार गिराने की साजिश ठीक नहीं

पिछले कुछ दिनों से राजस्थान में राजनीतिक उठापटक को लेकर कुछ न कुछ खबरें आ ही रही हैं. अब तक कांग्रेस के अंदर फूट की बात कही जा रही थी. लेकिन अब पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के करीबी विधायक कैलाश मेघवाल ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

Advertisement

कैलाश मेघवाल ने कहा है कि चुनी हुई सरकार को खरीद फरोख्त कर गिराने की साजिश करना बिल्कुल गलत है. बीजेपी चाल चरित्र और नैतिकता वाली पार्टी है ऐसे में हॉर्स ट्रेडिंग के जरिए सरकार गिराने की हो रही साजिश को मैं सही नहीं मानता हूं.

कैलाश मेघवाल बीजेपी के वरिष्ठ विधायक हैं और राजस्थान के मौजूदा सियासी उठापटक में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के साथ हैं. उन्होंने इस बारे में एक खत भी लिखा है. इसमें कहा गया है- जिस प्रकार का माहौल सरकार गिराने को लेकर पिछले दो महीने से बना हुआ है, हॉर्स ट्रेडिंग हो रही है, आरोप-प्रत्यारोप लग रहे हैं, वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.

कैलाश मेघवाल, बीजेपी विधायक

मेघवाल ने आगे लिखा, राजस्थान में आजादी के बाद सरकारें कई बार बदलीं और विधानसभा के अंदर भी पक्ष-विपक्ष के बीच जमकर बहस भी हुईं. स्वर्गीय मोहनलाल सुखाडिया, स्व. भैरो सिंह शेखावत से लेकर अशोक गहलोत हों या वसुंधरा राजे, इन सभी के समय बहस हुई हैं. परंतु सत्ताधारी पार्टियों ने विपक्षी पार्टियों से मिलकर सरकार गिराने के षडयंत्र जो आज हो रहे हैं, ऐसा कभी नहीं हुआ.

Advertisement

भंवरलाल शर्मा जो अभी कांग्रेस के विधायक हैं, ये पहले भैरोसिंह शेखावत जी के साथ मंत्री भी रहे हैं. इन्होंने पार्टी में रहकर और बाहर से विधायकों की खरीद फरोख्त कर कई बार खुद की बीजेपी सरकार को गिराने की कोशिश की थी. ये सबको पता है. इनके वक्त में धनराशि भी बांटी गई थी. विधायकों ने खुद भैरो सिंह को पैसे सुपुर्द कर इस बात की जानकारी दी थी. उस वक्त भी भंवर लाल शर्मा अपने कारनामों की वजह से खूब चर्चा में रहे थे.

मेघवाल ने आगे लिखा कि राजस्थान की महान पंरपरा रही है. इन नेताओं को कोई अधिकार नहीं है कि सरकार गिराने के कामों मे चाहे कोई राजानीतिक पार्टी हो, वो इस प्रकार का कुकृत्य करने का षडयंत्र करें.

कैलाश मेघवाल ने हाल ही में सचिन पायलट पर हमला बोलते हुए कहा था कि उन्हें एक जिम्मेदार राजनेता की तरह आचरण करना चाहिए और राजनीतिक महत्वाकांक्षा में बेसिर पैर की बात नहीं करनी चाहिए.

हॉर्स ट्रेडिंग गलत, वसुंधरा कैंप के MLA के बयान से बीजेपी पर बरसे CM अशोक गहलोत

बीजेपी विधायक के इस पत्र के सामने आने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, अब उनके बयान को आधार बनाकर भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर हो गए हैं.

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement