वरुण धवन ने चखा जेल का खाना

आमतौर पर कहा जाता है कि कभी भी किसी इंसान को जेल का खाना नसीब ना हो. लेकिन आप ये जानकर चौंक जाएंगे कि वरुण धवन ने जेल का खाना चखा है और वो भी जेल में जाकर. वरुण धवन स्‍टारर फिल्‍म 'बदलापुर' का नया गाना रिलीज.

Advertisement
वरुण धवन वरुण धवन

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 17 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 11:19 PM IST

आमतौर पर कहा जाता है कि कभी भी किसी इंसान को जेल का खाना नसीब ना हो. लेकिन आप ये जानकर चौंक जाएंगे कि वरुण धवन ने जेल का खाना चखा है और वो भी जेल में जाकर. वरुण धवन स्‍टारर फिल्‍म 'बदलापुर' का नया गाना रिलीज.

खबर थोड़ी चौंकाने वाली है, लेकिन ये सच है कि फिल्म 'बदलापुर' की शूटिंग के दौरान वरुण ने जेल का खाना चखा था. दरअसल, इस फिल्म के कुछ सीन की शूटिंग नासिक जेल में हुई है. इस दौरान वरुण नासिक जेल गए थे. वरुण को बताया गया था कि जेल का खाना बहुत गंदा होता है. बावजूद इसके वरुण ने जेल का खाना खाने की इच्छा जाहिर की. खाना खाने के बाद वरुण का सारा भ्रम दूर हो गया.

Advertisement

वरुण ने जेल में रोटी, दाल और सब्जी का मजा लिया. वरुण के मुताबिक जेल का खाना बहुत स्वादिष्ट और साफ सुथरा था. वरुण कि ये फिल्म 20 फरवरी को रिलीज हो रही है. फिल्म में वरुण ने 40 साल के पिता का रोल निभाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement