वरुण धवन स्‍टारर फिल्‍म 'बदलापुर' का नया गाना रिलीज

वरुण धवन स्‍टारर फिल्‍म 'बदलापुर' का नया गाना 'जुदाई' रिलीज हो गया है. इस गाने में वरुण अपनी पत्‍नी की मौत के गम में डूबे नजर आ रहे हैं.

Advertisement
Varun Dhawan in Film Badlapur Varun Dhawan in Film Badlapur

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 02 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 5:48 PM IST

वरुण धवन स्‍टारर फिल्‍म 'बदलापुर' का नया गाना 'जुदाई' रिलीज हो गया है. इस गाने में वरुण अपनी पत्‍नी की मौत के गम में डूबे नजर आ रहे हैं. आंखों में पानी भर देने वाले इस गाने को आवाज दी है अरिजीत सिंह और रेखा भारद्वाज ने. इसे कंपोज किया है सचिन जिगर ने. गाने के वीडियो में वरुण धवन अपनी बीती यादों को याद करते हुए बेहद डिप्रेस नजर आ रहे हैं. वीडियो में वरुण की पत्‍नी का रोल अदा कर रहीं यामी गौतम की झलकिंया भी दिखाई गई हैं. 20 फरवरी को रिलीज होने जा रही इस फिल्म को इरोज इंटरनेशनल कंपनी, दिनेश विजान की मैडोक फिल्म्स प्रोडक्शन एक साथ मिलकर बना रहे हैं.

Advertisement

देखें फि‍ल्‍म बदलापुर का गाना 'जुदाई':

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement