वरुण धवन ने शुक्रवार 24 अप्रैल को अपना 33वां जन्मदिन मनाया था. इस मौके पर उनकी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल ने उनके लिए चॉकलेट केक बेक किया था. क्योंकि वरुण धवन अपना जन्मदिन लॉकडाउन की वजह से घर में मना रहे थे तो उनके दोस्तों और कजिन ने वीडियो कॉन्फ्रेंस कॉल के जरिए उनके दिन को खास बनाया.
कुछ समय से ही खबर आ रही थी कि वरुण धवन अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल संग इस साल कि गर्मियों में शादी करने वाले थे. हालांकि कोरोना और लॉकडाउन की वजह से ऐसा नहीं हो सका. अब इन दोनों की शादी पोस्टपोन हो गई है, जिससे दोनों काफी उदास हैं.
लॉकडाउन में सोनाक्षी सिन्हा ने गाड़ी में बैठकर शेयर की फोटो, होने लगीं ट्रोल
कजिन भला रहे वरुण-नताशा का मन
वरुण और नताशा अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग को लेकर उत्साहित थे. दोनों ने थाईलैंड में शादी करने का फैसला किया था. अब ये दोनों शादी की डेट भी प्लान नहीं कर सकते क्योंकि किसी को नहीं पता कि ये सब कब तक चलेगा. अब इस जोड़ी को खुश करने की कोशिश इनके दोस्त और रिश्तेदार कर रहे हैं. मुंबई मिरर की खबर के मुताबिक वरुण के कजिन्स ने साथ मिलकर वरुण को वीडियो कॉल की और उसने और नताशा से ढेर सारी बातें कर उनका मन बहलाया.
कोरोना की वजह से टॉम क्रूज का मिशन हुआ इम्पॉसिबल, सामने आई नई रिलीज डेट
इसके साथ ही हमने वरुण धवन के जन्मदिन पर नताशा को उनके साथ ए और वीडियो कॉल में बॉलीवुड के लोगों से बात करते देखा था. इस वीडियो कॉल के स्क्रीनशॉट्स को डायरेक्टर शशांक खेतान ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर डाला था. इसमें वरुण और नताशा से करण जौहर, जैकी भगनानी, जूनो चोपड़ा, मोहित मारवाह, सारा अली खान, दिनेश विजन, अर्जुन कपूर और वरुण शर्मा ने बात की थी.
aajtak.in