लॉकडाउन में सोनाक्षी सिन्हा ने गाड़ी में बैठकर शेयर की फोटो, होने लगीं ट्रोल

एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा का भी यही हाल है, जिन्हें लॉकडाउन में गाड़ी में घूमने और ट्रैवल करने के दिन याद आ रहे हैं. इसी कमी को कुछ हद तक दूर करने के लिए सोनाक्षी अपनी पार्क की हुई कार में जा बैठीं.

Advertisement
सोनाक्षी सिन्हा सोनाक्षी सिन्हा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 9:49 AM IST

देशभर में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. ऐसे में जनता अपने घरों में बंद है. ये वो मौका है जब आम जनता से लेकर बॉलीवुड स्टार्स को अपनी पुरानी आम जिंदगी की याद सता रही है. कुछ ऐसा ही हाल एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा का भी है, जिन्हें लॉकडाउन में गाड़ी में घूमने और ट्रैवल करने के दिन याद आ रहे हैं. इसी कमी को कुछ हद तक दूर करने के लिए सोनाक्षी अपनी पार्क की हुई कार में जा बैठीं.

Advertisement

सोनाक्षी ने ट्विटर पर अपनी एक सेल्फी शेयर की, जिसमें उन्हें सफेद रंग की टी-शर्ट पहने और धूप के चश्मे के साथ कार के अंदर बैठे देखा जा सकता है. इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'क्वारनटीन का 34वां दिन: आज अपनी पार्क की हुई गाड़ी में जा बैठी, सिर्फ यह याद करने के लिए कि कैसा महसूस होता है. #SundaySelfie'

ऐसे में यूजर्स सोनाक्षी सिन्हा का मजाक उड़ाने में पीछे नहीं रहे. कुछ ने कहा मैडम घर पर रहो. वहीं कुछ ने इस बात पर ध्यान दिया कि सोनाक्षी ने एक ही पोस्ट को दो बार शेयर कर दिया है. वहीं अभी भी कई यूजर्स हैं जो रामायण को लेकर सोनाक्षी का मजाक उड़ाने में लगे हुए हैं.

सोनाक्षी सिन्हा से जुड़े ये विवाद

इससे पहले भी रामायण शो के शुरू होने पर सोनाक्षी सिन्हा का खूब मजाक उड़ा था और कई लोगों ने उन्हें शो को देखने की नसीहत दी थी. इसका कारण है केबीसी में रामायण से जुड़े सवाल पर सोनाक्षी का गलत जवाब देना. इसके अलावा हाल ही में डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने एक अखबार को फटकार के लिए सोनाक्षी का फोटो ट्विटर पर शेयर कर दिया था, जिसके बाद दोनों के बीच शब्दों की जंग छिड़ गई थी.

Advertisement

बात करें प्रोजेक्ट्स की तो सोनाक्षी को पिछली बार सलमान खान संग फिल्म दबंग 3 में देखा गया था. आने वाले समय में सोनाक्षी, फिल्म भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया में काम करती दिखेंगी. फिल्म में उनके साथ अजय देवगन, संजय दत्त, शरद केलकर, एम्मी विर्क और प्रणीता सुभाष भी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement