वरुण धवन के इंस्टा पर हुए 30 मिलियन फॉलोअर्स, शेयर किया स्पेशल वीडियो

वरुण ने इस मौके पर अपने फैंस को शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि आप सबका मुझमे विश्वास बनाए रखने के लिए थैंक्स. इसके अलावा उन्होंने वीडियो बनाने वाले शख्स स्टीवन रॉय थॉमस को भी धन्यवाद किया.

Advertisement
वरुण धवन सोर्स इंस्टाग्राम वरुण धवन सोर्स इंस्टाग्राम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 7:17 AM IST

वरुण धवन के इंस्टाग्राम पर 30 मिलियन फॉलोअर्स हो चुके हैं. उन्होंने इस मौके पर एक खास वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वरुण की फिल्मों की अलग-अलग क्लिप्स का इस्तेमाल करते हुए एक बेहतरीन एडिटेड वीडियो तैयार की गई है. वरुण ने इस मौके पर अपने फैंस को शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि आप सबका मुझमे विश्वास बनाए रखने के लिए थैंक्स. इसके अलावा उन्होंने वीडियो बनाने वाले शख्स स्टीवन रॉय थॉमस को भी धन्यवाद किया.

Advertisement

बता दें कि वरुण धवन की कुछ समय पहले फिल्म स्ट्रीट डांसर थ्री डी रिलीज हुई थी. इस फिल्म में श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही जैसे सितारे भी नजर आए थे. इस फिल्म को रेमो डिसूजा ने डायरेक्ट किया था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर औसत प्रदर्शन किया था. वरुण अब अपनी फिल्म कुली नंबर 1 के चलते चर्चा में हैं.

फिल्म में वरुण पहली बार सारा अली खान संग काम कर रहे हैं. फिल्म का निर्देशन डेविड धवन ही कर रहे हैं. इसको लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है, लेकिन ये रिलीज कब होगी इसका आइडिया किसी को नहीं क्योंकि कोरोना के चलते फिल्म पोस्टपोन कर दी गई है. वरुण की फिल्म कुली नं 1 को मई को रिलीज होना था लेकिन कोरोना वायरस के चलते ऐसा हो नहीं सका.

Advertisement

इस फिल्म में वरुण धवन के अलावा जावेद जाफरी, परेश रावल, राजपाल यादव, साहिल वैद्य जैसे सितारे भी नजर आएंगे. हाल ही में वरुण ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर भी शेयर की थी जिसमें उनका कुली नं 1 का लुक मास्क के साथ नजर आया था. . वे इस फिल्म के अलावा सुनील खेत्रपाल की बायोपिक को लेकर भी चर्चा में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement