रूप की रानी, ठगों का राजा और 100 करोड़ रुपये

दक्षिण भारत की फिल्मों से होते हुए जॉन अब्राहम की फिल्म 'मद्रास कैफे' के जरिए हिंदी फिल्मों में एंट्री मारने वाली हीरोइन लीना मारिया हाल के वक्त की सबसे बड़ी चालबाज निकली. दो साल पहले दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ने वाली लीना मरिया अब मुंबई पुलिस की गिरफ्त में है. वो भी अपने पूरे गैंग के साथ.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2015,
  • अपडेटेड 5:43 AM IST

दक्षिण भारत की फिल्मों से होते हुए जॉन अब्राहम की फिल्म 'मद्रास कैफे' के जरिए हिंदी फिल्मों में एंट्री मारने वाली हीरोइन लीना मारिया हाल के वक्त की सबसे बड़ी चालबाज निकली. दो साल पहले दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ने वाली लीना मरिया अब मुंबई पुलिस की गिरफ्त में है. वो भी अपने पूरे गैंग के साथ.

दरअसल, लीना मारिया पर अपने ब्वायफ्रेंड के साथ मिलकर कई सौ करोड़ रुपये की ठगी का इलजाम है और उसने ये तमाम ठगी सिर्फ अपने महंगे शौक को पूरा करने के लिए की. खूबसूरत चेहरे को अगर खतरनारक दिमाग का साथ मिल जाए तो फिर अस्तबल में सिर्फ अरबी घोड़े ही नजर आएंगे. इस दिलकश मगर चालबाज हीरोइन की बस इसी ताकत ने उसके अस्तबल में ला कर खड़ी कर दी दुनिया की सबसे खूबसूरत और महंगी कारों का पूरा काफिला.

Advertisement

जरा सोचिए, जब एक से चार करोड़ तक की कारों में बैठकर वो निकलती होगी दुनिया को चूना लगाने तो भला उसकी भौकाल और खूबसूरती के जाल में कौन खुद को ना फंसा देता होगा? जी हां, टॉलीवुड यानी दक्षिण की फिल्मों से बॉलीवुड में एंट्री मारने वाली और जॉन अब्राहम की चर्चित फिल्म 'मद्रास कैफे' की हीरोइन लीना मारिया की जो कहानी सामने आ रही है उसे देखते हुए खुद पुलिसवाले उसे 'लेडी नटवरलाल' से कम खिताब देने को तैयार नहीं हैं.

खोली फर्जी इनवेस्टमेंट कंपनी
मुंबई पुलिस के हत्थे चढ़ी लीना पर इलजाम है कि वो पिछले तीन साल में देश भर में कई लोगों को सौ करोड़ रुपये से ज्यादा का चूना लगा चुकी है. अपने ब्वॉयफ्रेंड चंद्रशेखर के साथ मिलकर उसने एक ऐसी फर्जी इनवेस्टमेंट कंपनी खोली, जिसने लोगों को दस गुना ज्यादा रकम देने का वादा किया. लेकिन जब रुपये चुकाने का वक्त आया तो बहाने बनाकर दोनों ने करोड़ों रुपये हड़प लिए.

Advertisement

पुलिस की मानें तो लीना ने जिन्हें चूना लगाया है उनमें कुछ राष्ट्रीय बैंक तक शामिल हैं और ये सारा काम वो अपने प्रेमी के साथ मिल कर करती थी. लीना की ये पहली गिरफ्तारी नहीं है. इससे पहले वो दिल्ली और चेन्नई पुलिस के एक ज्वॉइंट ऑपरेशन में पहले ही दिल्ली में गिरफ्तार हो चुकी है. लेकिन जमानत पर छूटने के बावजूद लीना अपने गोरखधंधे से बाज नहीं आई.

चालबाज हीरोइन का खुला खेल
मुंबई पुलिस ने लीना के पास से 6 करोड़ से ज्यादा की कारें बरामद की हैं. इंपोर्टेड घड़ियों और लीना के फोन की कीमत भी करोड़ो में है. कमाल देखिए कि दो साल पहले यही लीना जब दिल्ली में पकड़ी गई थी तब भी कई चौंकाने वाली चीजें सामने आई थीं. मसलन, तब पुलिस से बचने के लिए वह दिल्ली के आलीशान फार्म हाउस में छिपी थी. सिर्फ फार्म हाउस का किराया वह चार लाख रुपये महीना दे रही थी. फार्म हाउस में 9 सबसे महंगी कारें खड़ी रहती थीं. खुद की सुरक्षा के लिए भी लीना ने तीन लाख महीने पर छह बाउंसर रखे हुए थे.

दुबई में नौकरी करने वाले एक मामूली इंजीनियर की बेटी के ऐसे शौक सुनकर भला कौन दंग नहीं रह जाएगा. जबकि मॉडलिंग और फिल्मी पर्दे पर आए हुए उसे अभी सिर्फ चार साल ही हुए हैं.

Advertisement

आगे पढ़ि‍ए, कौन है लीना का ब्वॉयफ्रेंड चंद्रशेखर... {mospagebreak}ब्वॉयफ्रेंड पहले से करता था ठगी
पुलिस ने बताया कि लीना का ब्वॉयफ्रेंड चंद्रशेखर पहले से ठगी के धंधे में था. ऐसे में जब चालबाज हीरोइन साथ आ गई तो धंधा और चल निकला. दोनों मिलकर लाल बत्ती की कारों या फिर महंगी कारों में आम बिजनेसमैन से लेकर सरकारी बैंक के सीनियर अफसरों से मिलते. इन मुलाकातों में मारिया का इस्तेमाल 'बेबी डॉल' के तौर पर होता. ब्वायफ्रेंड डील करता और हीरोइन अपनी दिलकश अदाओं से उन डील को अंजाम तक ले जाने में मदद करती.

कौन है लीना, कहां से आई
साल 2011 में लीना मारिया दुबई से पढ़ाई पूरी करने के बाद मॉडलिंग की दुनिया में किस्मत आजमाने मुंबई पहुंची. वहीं उसकी मुलाकात शेखर रेड्डी उर्फ बालाजी से हुई. महंगी गाड़ियों में घूमने, महंगे कपड़े पहनने और फाइव स्टार रहन-सहन जल्दी ही मारिया को बालाजी के करीब ले आई. दोनों में प्यार हो गया. इसके बाद बालाजी ने मारिया को मॉडलिंग के कुछ असाइनमेंट दिलाए और फिर अपने साथ चेन्नई ले गया.

चेन्नई में मारिया को बालाजी की मदद से कई फिल्मों में हीरोइन का लीड रोल मिला और वो दखते ही देखते टॉलीवुड में मशहूर हो गई. साथ वक्त गुजारने के दौरान ही मारिया को पता चला कि बालाजी की सारी कमाई का जरिया धोखाधड़ी है. फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने वाला बालाजी खुद को आईएएस अफसर बताकर नए-नए प्रोजेक्ट पास कराने को लेकर आम बिजनेसमैन से पैसे लेता या फिर बैंक से लोन. इसके बाद पैसा हाथ आते ही वो खिसक लेता. बाद में इस काम के लिए उसने मारिया को अपना पार्टनर बना लिया.

Advertisement

खुद को बताता था नेताओं का रिश्तेदार
आईएएस अफसर के अलावा बालाजी खुद को कभी तमिलनाडु के पूर्व मुख्‍यमंत्री करुणानि‍धि का पोता बताता तो कभी पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के बेटे नि‍खि‍ल गौड़ा का जिगरी दोस्त. चेन्नई पुलिस के मुताबिक बालाजी और मारिया के खिलाफ चेन्नई में अलग-अलग हिस्सों में धोखाधडी के सौ से ज्यादा मामले दर्ज हैं. इन दोनों के कारनामे सबसे ज्यादा सुर्खियों में तब आए जब बालाजी ने मारिया की मदद से चेन्नई के कैनरा बैंक से 19 करोड़ 75 लाख के लोन लिया और फिर लोन की रकम मिलते ही दोनों गायब हो गए. पुलिस से बचने के लिए मारिया और बालाजी मई 2013 में चेन्नई से भाग कर दिल्ली आ गए और फार्म हाउस में किराए पर रहने लगे.

फिलहाल पुलिस तफ्तीश में जुटी है कि दिल्ली में रहने के दौरान इन लोगों को किस-किस को चूना लगाया और नौ महंगी गाड़ियां इनके पास कहां से आईं? चूंकि अभी तक मारिया के खिलाफ दिल्ली में कोई मामला दर्ज नहीं है, लिहाजा चेन्नई क्राइम ब्रांच लीना मारिया की गिरफ्तारी के बाद ट्रांजिट रिमांड पर उसे चेन्नई ले गई है. जबकि दिल्ली पुलिस बालाजी की अभी भी तलाश में जुटी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement