मद्रास कैफे की एक्ट्रेस धोखाधड़ी के केस में गिरफ्तार

मुंबई पुलिस के प्रवक्ता धनंजय कुलकर्णी के अनुसार मुंबई पुलिस ने अभिनेत्री लीना पॉल और उसके लिव इन पार्टनर शेखर को करीब 10 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है.

Advertisement
अभिनेत्री लीना पॉल अभिनेत्री लीना पॉल

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 02 जून 2015,
  • अपडेटेड 11:39 AM IST

मुंबई पुलिस के प्रवक्ता धनंजय कुलकर्णी के अनुसार मुंबई पुलिस ने अभिनेत्री लीना पॉल और उसके लिव इन पार्टनर शेखर को करीब 10 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है. केरल में पैदा हुई लीना ने साउथ में कई फिल्में की हैं और साथ ही जॉन अब्राहम के साथ 'मद्रास कैफे' में भी नजर आई थी.

धनंजय कुलकर्णी के अनुसार, दोनों आरोपियों के पास से 137 विदेशी रिस्ट वॉच और 7 महंगी गाड़ियां भी जब्त की गई हैं ,दोनों गोरेगांव के एक पॉश इलाके में रहते हैं और उनके फ्लैट और ऑफिस का किराया ही कई लाख रुपये है.

Advertisement

पुलिस सूत्रों के अनुसार लीना और शेखर ने पिछले डेढ़ सालों में इस रैकेट के जरिए करीब 10 करोड़ रुपये का घोटाला किया है और पूछताछ में कुछ और लोगों के भी नाम सामने आए हैं. दोनों आरोपियों ने एक फर्जी इनवेस्टमेंट कंपनी खोलकर निवेशकों को बेहद कम समय में 10 गुना रकम देने का वादा किया था. मगर जब निवेशक रसीद पर लिखी गई तारीख पर रकम लेने गए, तो लीना और शेखर बहाने बनाने लगे.

दोनों आरोपी लीना और शेखर ने इससे पहले तमिलनाडु में कैनरा बैंक के साथ करीब 19 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की थी, और उसी साल शेखर ने खुद को एक आईएसएस अधिकारी बताकर एक व्यक्ति से एक प्रॉजेक्ट में 76 लाख रुपये निवेश करवा लिए थे और लीना ने उस दौरान शेखर की पत्नी का रोल अदा किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement