यूपी: वाराणसी पुलिस का नया तरीका, लॉकडाउन तोड़ने वालों के हाथ पर लगा रही मुहर

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को पकड़कर वाराणसी पुलिस कानूनी कार्रवाई तो कर ही रही है, साथ ही ऐसे लोगों के हाथों पर बाकायदा एक मुहर भी लगाई जा रही है. इस मुहर को खासतौर पर बनवाया गया है, जिसमें लिखा है- मैं समाज का दुश्मन हूं.

Advertisement
वाराणसी में मुहर लगाती पुलिस (फोटो- रोशन जायसवाल) वाराणसी में मुहर लगाती पुलिस (फोटो- रोशन जायसवाल)

रोशन जायसवाल

  • वाराणसी,
  • 13 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 3:21 PM IST

  • वाराणसी पुलिस का अनोखा तरीका
  • लॉकडाउन तोड़ने वालों के लिये बनाई मुहर

कोरोना महामारी से बचाव के लिये पूरे देश में संपूर्ण लॉकडाउन लागू है, जिसे आगे बढ़ाने पर मंथन हो रहा है. 21 दिन के लॉकडाउन ने लोगों को परेशान भी किया है तो कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बिना किसी वजह सड़क पर निकल रहे हैं. ऐसे लोगों की धरपकड़ के साथ ही पहचान के लिए यूपी की वाराणसी पुलिस ने नया तरीका अपनाया है.

Advertisement

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को पकड़कर वाराणसी पुलिस कानूनी कार्रवाई तो कर ही रही है, साथ ही ऐसे लोगों के हाथों पर बाकायदा एक मुहर भी लगाई जा रही है. इस मुहर को खासतौर पर बनवाया गया है, जिसमें लिखा है, 'मैं समाज का दुश्मन हूं.' इस गोल मुहर के बीच में लॉकडाउन उल्लंघन भी लिखा हुआ है.

हथेली पर मुहर लगा रही पुलिस

जो लोग भी लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुये पकड़े जाते हैं उनकी हथेली पर पुलिस ये मुहर लगाती है. साथ ही ऐसे लोगों से ये बुलवाती भी है कि मैं समाज का दुश्मन हूं.

सारनाथ थाना क्षेत्र की आशापुर पुलिस चौकी के पास चौराहे पर कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. कुछ लोग बेवजह बाहर सड़कों पर निकल आये तो पुलिस ने उन्हें पकड़कर मुहर लगाई.

Advertisement

इस बारे में सारनाथ थाने के एसएचओ विजय बहादुर सिंह ने बताया कि सुबह छूट की मियाद 11 बजे के बाद खत्म होते ही बेमतलब घूमने वालों को पकड़कर समझाया जा रहा है और जागरूक भी किया जा रहा है. इसके अलावा उनकी हथेलियों पर मुहर भी मारी जा रही है ताकि उन्हें अपनी गलती का एहसास हो सके और जब वे अपने घर-परिवार और मोहल्लों में जाएं तो बाकि लोग भी मुहर देखकर सतर्क हो जाएं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement