उत्तराखंड सरकार की ई-गवर्नेंस की पहल,पेपरलेस होंगी मंत्रिमंडल की बैठकें

उत्तराखंड सरकार ने ई-गवर्नेंस की दिशा में प्रभावी पहल करते हुए अब मंत्रिमंडल की बैठकों को धीरे-धीरे पेपरलेस बनाने का फैसला लिया है. इसके लिए सचिवालय में ई-मंत्रिमंडल से संबंधित जानकारी सभी मंत्रियों को उपलब्ध कराने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया.

Advertisement
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (IANS) मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (IANS)

दिलीप सिंह राठौड़

  • देहरादून,
  • 15 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 2:44 PM IST

  • मंत्रियों के प्रशिक्षण के लिए कार्यक्रम का आयोजन
  • सीएम ने कहा- हम ग्रीन कैबिनेट की ओर बढ़ रहे हैं

उत्तराखंड सरकार ने ई-गवर्नेंस की दिशा में प्रभावी पहल करते हुए अब मंत्रिमंडल की बैठकों को धीरे-धीरे पेपरलेस बनाने का फैसला लिया है. इसके लिए सचिवालय में ई-मंत्रिमंडल से संबंधित जानकारी सभी मंत्रियों को उपलब्ध कराने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया.

Advertisement

इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि नवंबर महीने में आयोजित होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक को ई-मंत्रिमंडल के रूप में आयोजित किया जाएगा. अब तक राज्य में त्रिवेंद्र सरकार के दौरान हुई सभी कैबिनेट बैठकों को भी सबके समक्ष रखने का फैसला हुआ जिसके अनुरूप ई-मंत्रिमंडल पोर्टल पर अब तक हुई मंत्रिमंडल की बैठकों में लिए गए निर्णयों को भी अपलोड किया जायेगा.

ग्रीन कैबिनेट की ओर बढ़ते कदम

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हम ग्रीन कैबिनेट की ओर बढ़ रहे हैं. यह ई-गवर्नेंस की दिशा में बढ़ाया गया एक बेहतर कदम है. इससे पेपर की बचत होगी और कम से कम पेपर के उपयोग से पर्यावरण को भी बचाने में सहायता मिलेगी. इसके साथ ही निर्णयों के क्रियान्वयन में तेजी लाने के साथ ही पारदर्शिता भी आएगी.

Advertisement

आम जनता को मिलेगी जानकारी

इस प्रणाली से शासन की तमाम योजनाओं की जानकारी भी त्वरित रूप से आम जनता को उपलब्ध कराई जा सकेगी. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि उत्तराखंड की यह पहल अन्य राज्यों को भी पेपरलेस गवर्नेंस के लिए प्रेरित करेगी.

गोपन विभाग से जुड़ेंगे मंत्रिमंडल के तमाम कार्य

अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने बताया कि ई-मंत्रिमंडल की शुरुआत होने के उपरान्त मंत्रिमंडल के कार्यों हेतु गोपन विभाग का पूरी तरह से कम्पयूटराइजेशन किया जाना है. इससे सभी विभाग, मंत्रिमंडल की बैठक संबंधित कार्य हेतु, गोपन विभाग से सीधे जुड़ जाएंगे. साथ ही इससे मंत्रिमंडल के निर्णयों के क्रियान्वयन का कागज रहित अनुश्रवण एवं समीक्षा हो सकेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement