यूपी शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड की विशेष ऑडिट की फाइल चोरी, केस दर्ज

उत्तर प्रदेश शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड से विशेष ऑडिट की फाइल चोरी होने से हड़कंप मच गया है. इस मामले में केस भी दर्ज किया जा चुका है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

कुमार अभिषेक

  • लखनऊ,
  • 12 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 12:27 PM IST

  • यूपी शिया-सुन्नी वक्फ बोर्ड से हैरान करने वाला मामला
  • विशेष ऑडिट की फाइल चोरी होने से मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां यूपी शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड की विशेष ऑडिट की फाइल चोरी होने से हड़कंप मच गया है. इस मामले में एफआईआर भी दर्ज कराई जा चुकी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली में भी योगी फॉर्मूला, दंगाइयों से होगी नुकसान की वसूली

जानकारी के मुताबिक यूपी अल्पसंख्यक कल्याण और वक्फ अनुभाग-2 से फाइल चोरी होने का मामला आया है. इस मामले में केस भी दर्ज करा दिया गया है. वक्फ बोर्ड अनुभाग अधिकारी ने हजरतगंज थाने में केस दर्ज कराया है.

शिया-सुन्नी बोर्ड की ऑडिट कराने वाली फाइल गायब हुई है. हालांकि फाइल ऐसे वक्त में गायब हुई है, जब सीबीआई जांच की सिफारिश योगी सरकार की ओर से की गई थी. वहीं केस दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस भी इस मामले में एक्टिव हो गई है.

यह भी पढ़ें: लखनऊ में वसूली पोस्टर पर घिरी UP सरकार, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- ये कानूनन सही नहीं

दरअसल, दोनों बोर्ड के खिलाफ योगी सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की है. सीबीआई जांच से पहले ऑडिट होने की कार्यवाही शुरू हुई थी. हालांकि सीबीआई जांच शुरू होने से पहले ही फाइल गायब हो गई. इस मामले में फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement