मुजफ्फरनगर हादसे के लिए रेलवे जिम्मेदार, प्रभु दें इस्तीफा: लालू

रेलवे के मुताबिक हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई और करीब 40 लोग घायल हुए हैं. जिन्हें पास के अलग-अलग अस्पतालाओं में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
उत्कल एक्सप्रेस हादसा उत्कल एक्सप्रेस हादसा

अनुग्रह मिश्र

  • मुजफ्फरनगर ,
  • 19 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 11:50 PM IST

पुरी से हरिद्वार जा रही उत्कल एक्सप्रेस शाम करीब पौने छह बजे मुजफ्फरनगर से खतौली रेलवे स्टेशन के पास डी-रेल हो गई, जिससे ट्रेन के 14 डिब्बे पटरी से उतरकर अगल-बगल के घरों और एक स्कूल में घुस गए. इसके अलावा रेल के कई कोच एक दूसरे में घुस गए. घटनास्थल में तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. रेलवे के मुताबिक हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई और करीब 40 लोग घायल हुए हैं. जिन्हें पास के अलग-अलग अस्पतालाओं में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

अपडेट्स

- पूर्व रेल मंत्री ने इस हादसे के रेलवे को जिम्मेदार बताया, उन्होंने इसके लिए रेल मंत्री सुरेश प्रभु से इस्तीफे की मांग की. 

-स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने सेंट्रल ट्रॉमा केयर टीम को स्टैंडबाई में रहने को कहा.

-11 शव और 65 घायलों को खतौली अस्पताल लाया गया

-म़तकों की संख्या 23 पार, रेलवे ने माना 14 डिब्बे पटरी से उतरे

-राहुल गांधी ने जताया दु:ख, रेल हादसों में शिकार हुए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना जाहिर की है

-घायलों की संख्या 40 पार, रेलवे की तरफ से हल्की चोटों के लिए 25 हजार रुपये मुआवजे की घोषणा

-ओडिशा के विधायक रवि नायक भी घटनास्थल के लिए रवाना

-हेल्पलाइन नंबर्स :

मुजफ्फरनगर रेलवे हेल्पलाइन नंबर- 9760534054 - 5101

मुजफ्फरनगर कंट्रोल रूम- 0131-2436918, 0131-2436103, 0131-2436564 

हरिद्वार हेल्पलाइन - 5131, 5101, बीएसएनएल 01334227477, 227478, 227479, 227480,

Advertisement

CUG 9760534054

भुवनेश्वर हेल्पलाइन

0674-2534027

0674-2490670

- सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस प्रशासन की टीम राहत और बचाव कार्य में जुट गई.

- रेलवे ने मृतकों के परिवार को साढ़े तीन लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया है. गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार

- NDRF की 3 टीम गाज़ियाबाद से खतौली के लिए रवाना किया गया है. जबकि एक टीम दिल्ली से रवाना.

- रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं.  

- हादसे के बाद मेरठ, अम्बाला और सहारनपुर ट्रैक को बंद किया गया.

- PAC की 9 कंपनियां राहत और बचाव के लिए मुजफ्फरनगर रवाना की गई. इसकी जानकारी लखनऊ से दी गई. 

- ट्रेन में फंसे यात्रियों को क्षतिग्रस्त डिब्बों को काटकर बाहर निकाला रहा है.

- केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान घटनास्थल पर मौजूद हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन में अपनी नजर बनाए हुए हैं.

-एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची

- रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि  गलती मिलने पर होगी कड़ी कार्रवाई, नहीं बचेंगे दोषी

- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, घटना दुखद लेकिन सभी घायलों को मिलेगा पूरा इलाज और जल्द मदद का दिया आश्वासन

- NDRF की 3 टीम गाज़ियाबाद से खतौली के लिए रवाना किया गया है

Advertisement

 -यूपी एटीएस की टीम भी रवाना

- पूर्व रेल मंत्री ने लालू यादव रेल मंत्री सुरेश प्रभु से इस हादसे का बाद इस्तीफे की मांग की.

- खतौली स्टेशन के पास हादसा

-ट्रेन के 8 डिब्बे पटरी से उतरे

-18477 कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस के छह डिब्बे पटरी से उतरे, कई डिब्बे एक दूसरे पर चढ़ गए.

-उत्कल एक्सप्रेस के डिब्बे उतरे

- 5 बजकर 46 मिनट पर हादसा.

-रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने किया ट्विट, कहा मौके पर रवाना हो गया है बचाव दस्ता और वह खुद रिलिफ कार्यों पर नजर बनाए हुए है

-रेलवे के पीआर अनिल सक्सेना ने कहा, 5 डिब्बें पटरी से उतरे उतरे  

 -एक के ऊपर एक चढ़े दो डिब्बों में ज़्यादा यात्री फसे थे। सबको निकाला गया                       

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement