चित्रकुट: एयरफोर्स का ट्रेनिंग प्लेन दुर्घटनाग्रस्त, खोजबीन में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में सोमवार को भारतीय वायुसेना का एक प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान चित्रकूट के जंगल में गिरा है.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 6:24 PM IST

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में सोमवार को भारतीय वायुसेना का एक प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान चित्रकूट के जंगल में गिरा है.

विमान में कथित तौर पर दो पायलट सवार थे, लेकिन फिलहाल इस बारे में पुष्टि नहीं हो पाई है. चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक पवन कुमार ने सिर्फ इतना बताया है कि उन्हें विमान गिरने की जानकारी मिली है. पुलिस की टीम दुर्घटनाग्रस्त विमान को जंगलों में तलाश रही है. घटनास्थल पर पहुंचने के बाद ही इसके बारे में अधिक जानकारी मिल पाएगी.

Advertisement

विमान कथिततौर पर मानिकपुर थानाक्षेत्र के कल्दा गांव के समीप दभौरा जंगल के ऊपर गुजर रहा था, उसी दौरान यह हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि विमान में दो पायलट सवार थे. विमान जिस जंगल में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, वह उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित है. यह जगह चित्रकूट मुख्यालय से करीब 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

इनपुट IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement