इंडोनेशिया: एयर फोर्स के दो विमान हुए क्रैश

इंडानेशिया के लंगकावी में रविवार को एयर फोर्स के दो KT-1B प्लेन क्रैश हो गए. राहत की बात यह रही कि विमानों के चारों पायलट सुरक्षित बच निकले. पायलट लगंकावी एयर शो के लिए प्रैक्टिस कर रहे थे.

Advertisement

aajtak.in

  • लंगकावी,
  • 15 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST

इंडानेशिया के लंगकावी में रविवार को एयर फोर्स के दो KT-1B प्लेन क्रैश हो गए. राहत की बात यह रही कि विमानों के चारों पायलट सुरक्षित बच निकले. पायलट लगंकावी एयर शो के लिए प्रैक्टिस कर रहे थे.

स्थानीय समय के मुताबिक, यह हादसा रविवार को करीब दोपहर दो बजे हुआ. पायलट हादसे में बच तो गए, लेकिन उन्हें चोटें आई हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. एक प्लेन क्रैश लंगकावी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के दायरे में हुआ, जबकि दूसरा एयर क्राफ्ट कैम्पुंग केलाम के पास एयरपोर्ट के बाहर जाकर गिरा.

Advertisement

हादसे के वक्त पायलट लापता हो गए थे. रॉयल मलेशियाई एयर फोर्स के रेस्क्यू हेलिकॉप्टरों ने उन्हें ढूंढ निकाला. एक प्लेन गिरने से कैम्पुंग के दो घर जल गए. हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. हादसे के तुरंत बाद एयर शो के लिए सभी उड़ान रोक दी गईं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement