अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और दुनिया के सबसे तेज धावक उसेन बोल्ट की एक तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में ओबामा 'बोल्ट स्टाइल' में पोज देते नजर आ रहे हैं. व्हाइट हाउस के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से इस तस्वीर को शेयर किया गया है.
उसेन बोल्ट से मुलाकात के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने उन्हें दुनिया का अब तक का सबसे तेज धावक बताया. दोनों की मुलाकात जमैका में हुई.
व्हाइट हाउस की ट्वीट में लिखा गया-
बोल्ट हालांकि 20 सेकेंड के भीतर दौड़ पूरी नहीं कर पाने से निराश थे, उनका रिकार्ड 19.19 सेकेंड का है. मास्को वर्ल्ड चैंपियनशिप 2013 का फाइनल जीतने के बाद पहली बार 200 मीटर दौड़ में हिस्सा ले रहे बोल्ट ने कहा था, ‘यह परफेक्ट दौड़ नहीं थी इसलिए मुझे देखना होगा कि कहां सुधार किया जा सकता है.’
aajtak.in