उसेन बोल्ट की 'स्टाइल' में नजर आए अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और दुनिया के सबसे तेज धावक माने जाने वाले उसेन बोल्ट की एक तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में ओबामा 'बोल्ट स्टाइल' में पोज देते नजर आ रहे हैं. व्हाइट हाउस के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से इस तस्वीर को शेयर किया गया है.

Advertisement
उसेन बोल्ट और बराक ओबामा उसेन बोल्ट और बराक ओबामा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 10:38 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और दुनिया के सबसे तेज धावक उसेन बोल्ट की एक तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में ओबामा 'बोल्ट स्टाइल' में पोज देते नजर आ रहे हैं. व्हाइट हाउस के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से इस तस्वीर को शेयर किया गया है.

उसेन बोल्ट से मुलाकात के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने उन्हें दुनिया का अब तक का सबसे तेज धावक बताया. दोनों की मुलाकात जमैका में हुई.

Advertisement

व्हाइट हाउस की ट्वीट में लिखा गया-


जमैका के इस एथलीट ने रविवार को 20 महीने में पहली बार 200 मीटर दौड़ में हिस्सा लेते हुए अपने ही देश में 20.20 सेकेंड के समय के साथ आसान जीत दर्ज की थी. किंग्सटन में यूटेक क्लासिक प्रतियोगिता में बोल्ट को कोई खास टक्कर नहीं मिली और उन्होंने ओलंपिक टीम के अपने साथी नेस्टा कार्टर (20.60 सेकेंड) को आसानी से पछाड़ दिया था.

बोल्ट हालांकि 20 सेकेंड के भीतर दौड़ पूरी नहीं कर पाने से निराश थे, उनका रिकार्ड 19.19 सेकेंड का है. मास्को वर्ल्ड चैंपियनशिप 2013 का फाइनल जीतने के बाद पहली बार 200 मीटर दौड़ में हिस्सा ले रहे बोल्ट ने कहा था, ‘यह परफेक्ट दौड़ नहीं थी इसलिए मुझे देखना होगा कि कहां सुधार किया जा सकता है.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement