PAK को अमेरिका की चेतावनी- हक्कानी नेटवर्क पर कार्रवाई करे, वर्ना भुगतेगा अंजाम

जॉन मैककेन अपने पाकिस्तान दौरे के बाद फिलहाल काबुल में हैं. उन्होंने एक बार फिर पाकिस्तान को अपने धरती पर पनप रहे आतंकी ग्रुपों के खात्मे के लिए और अधिक प्रयास करने की याद दिलाई.

Advertisement
अमेरिकी सीनेटर जॉन मैककेन (तस्वीर: रॉयटर्स) अमेरिकी सीनेटर जॉन मैककेन (तस्वीर: रॉयटर्स)

कौशलेन्द्र बिक्रम सिंह

  • इस्लामाबाद,
  • 05 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 12:15 AM IST

अमेरिका ने पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए बुधवार को कहा कि वो या तो हक्कानी नेटवर्क पर कार्रवाई करे या फिर अमेरिका के बदले हुए रुख के लिए तैयार रहे. अमेरिकी सीनेटर जॉन मैककेन यह बात काबुल में उस वक्त कही जब वे अफिगानिस्तान में और अधिक अमेरिकी सैनिक भेजने की बात कर रहे थे ताकि अफगानिस्तान की सेना तालिबान को जड़ से उखाड़ कर बाहर फेंक सके.

Advertisement

उन्होंने कहा, पाकिस्तान को हक्कानी नेटवर्क को अपनी जमीन से हटाने के खिलाफ कार्रवाई करना होगा नहीं तो उसे फिर अमेरिका के रुख में बदलाव का सामना करना होगा.

आपको बता दें कि जॉन मैककेन अपने पाकिस्तान दौरे के बाद फिलहाल काबुल में हैं. उन्होंने एक बार फिर पाकिस्तान को अपने धरती पर पनप रहे आतंकी ग्रुपों के खात्मे के लिए और अधिक प्रयास करने की याद दिलाई.

मैककेन ने कहा, "हम यह साफ कर चुके हैं कि वे (पाकिस्तान) अमेरिका के साथ सहयोग करेंगे. खासकर हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ. अगर वे अपना व्यवहार नहीं बदलते हैं तो हो सकता है कि हम एक राष्ट्र के तौर पर पाकिस्तान के लिए अपना व्यवहार बदल दें."

 

आपको बता दें कि सीनेटर की इस्लामाबाद और काबुल की यात्रा उस वक्त हो रही है जब अमेरिका अफगानिस्तान में अधिक सैनिक भेजने की तैयारी कर रहा है ताकि अफगानिस्तान की सेना की मदद हो सके और वह और ताकत के साथ तालिबान को हरा सके.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement