सलाहुद्दीन के अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित होते ही अब पाकिस्तान में मचेगी खलबली

पीएम नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे से पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है. पाकिस्तान की आस्तीन में पल रहे आतंक के सापों को सबक सिखाने की तैयारी हो चुकी है. अमेरिका ने पाक की सरपरस्ती में पल रहे आतंकी सैयद सलाहुद्दीन को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित कर दिया है. इस फैसले को भारत की ब़ड़ी जीत के तौर पर देखा जा रहा है.

Advertisement
आतंकी सैयद सलाहुद्दीन आतंकी सैयद सलाहुद्दीन

मुकेश कुमार

  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2017,
  • अपडेटेड 3:37 PM IST

पीएम नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे से पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है. पाकिस्तान की आस्तीन में पल रहे आतंक के सापों को सबक सिखाने की तैयारी हो चुकी है. अमेरिका ने पाक की सरपरस्ती में पल रहे आतंकी सैयद सलाहुद्दीन को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित कर दिया है. इस फैसले को भारत की ब़ड़ी जीत के तौर पर देखा जा रहा है. इस फैसले ने पाक में मौजूद आतंक के खौफनाक ट्राएंगल के लिए खतरे की घंटी बजा दी है. पाकिस्तान पर इसका व्यापक असर देखने को मिलेगा.

Advertisement

सैयद सलाहुद्दीन उस जमात का चेहरा है, जिसने जेहाद के नाम पर ज़मीन की जन्नत को जहन्नुम बना दिया. लेकिन अब पाकिस्तान की छत्रछाया में पल रहे आतंक के औजारों के लिए खतरे की घंटी बज गई है. मोदी और ट्रंप के हाथ मिलाने से पाकिस्तान में खलबली मचना तय है. परेशानी पाकिस्तीनी हुकुमत की भी बढ़ेगी और उसकी शह पर भारत में मासूमों का ख़ून बहाने वालों की भी. सलाहुद्दीन के अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित होते ही अमेरिका में उसकी संपत्तियां जब्त हो जाएंगी.

हिजबुल मुजाहिद्दीन आतंकी संगठन के जरिएसलाहुद्दीन और उसके गुर्गे कश्मीर में खूनी खेल खेलते हैं. पाकिस्तान इस खूनी खेल को आतंक की लड़ाई बताता है. हिजबुल कश्मीर युवकों को बरगलाकर आतंक के रास्ते पर धकलता है और पाक इसे आज़ादी की लड़ाई के तौर पर पेश करता है. सलाउद्दीन पर चाबुक से पाक को भी झटका लगा है. इसका असर पाकिस्तान में पल रही आतंक की पूरी ज़मात पर पड़ना तय है. सलाहुद्दीन, मसूद अजहर और हाफिज सईद, जिसकी खौफनाक तिकड़ी है.

Advertisement

अमेरिका ने पाक को दिया साफ संदेश
पाकिस्तान केवल भारत के खिलाफ ही साजिशें नहीं रच रहा बल्कि अफगानिस्तान में हक्कानी नेटवर्क और तालिबान के जरिए भी आतंकी साज़िश को अंजाम दे रहा है. पिछले दिनों अफगानिस्तान में तालिबान पर सबसे बड़ा बम गिरा कर ट्रंप आतंकवाद पर अपने इरादे ज़ाहिर कर चुका है. सलाहुद्दीन को अंतरराष्ट्रीय घोषित किए जाने से पाकिस्तान के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे बलोच नेता भी खुश हैं. अमेरिका ने साफ कर दिया है कि आतंक पर वो पाक की दलील नहीं सुनने वाला है.

ऐलान के मुताबिक एक्शन की जरूरत
यहां सवाल यह भी खड़ा किया जा रहा है कि इस ऐलान का फायदा तब है जब इसके मुताबिक एक्शन भी हो. सब जानते हैं हाफिज सईद को भी अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किया जा चुका है, लेकिन वो खुलेआम भारत और अमेरिका के खिलाफ जहर उगलता है. यदि वाकई आतंक के आकाओं पर नकेल कसनी है, तो ये तभी हो पाएगा जब पाकिस्तान पर दबाव डाला जाए. एक उम्मीद तो बंधी है, लेकिन अभी लंबा रास्ता तय करना है. सलाहुद्दीन 2 दशक से ज्यादा समय से भारत के लिए सिरदर्द बना हुआ है.

27 साल से खेल रहा है खौफनाक खेल
हिंदुस्तान की ज़मीन पर सलाहुद्दीन 27 साल से दहशत के खौफनाक खेल को अंजाम दे रहा है. एक ज़माने में उसने चुनावी मैदान में ताल भी ठोकी थी. लेकिन नाकाम होने के बाद वो पाकिस्तान की गोद में जा बैठा और बेगुनाहों का ख़ून बहाने की नापाक साजिशों का सरगना बन गया. सलाहुद्दीन भारत के लिए किसी नासूर से कम नहीं. सीमा पार पाकिस्तान का दामाद बना सलाहुद्दीन हर रोज साजिशे रचता है. भारत के लिए गड्ढे खोदता है. उसके लड़ाके सुरक्षाबलों पर हमला करने से कभी पीछे नहीं हटते.

Advertisement

सैयद और सईद उगलते रहे हैं जहर
पटानकोर्ट एयरबेस पर आतंकी हमला हो या फिर सेना के कैंप पर अटैक सैयद सलाहुद्दीन सीमापार से लगातार साजिशें थमती नहीं. पाकिस्तान में उसे कोई रोकने टोकने वाला कोई नहीं. हाफिज सईद के साथ वो खुले मंच से भारत के खिलाफ आग उगलता रहा. हाफिज के नजरबंदी से ठीक पहले लाहौर के पास दोनों एक राग में भारत के खिलाफ जहर उगलते रहे. भारत लंबे वक्त से सैयद सलाहुद्दीन के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगाने की मांग करता रहा है. इसे पूरा करके अमेरिका ने पाक को साफ संदेश दिया है.

कश्मीर में लड़ा था MLA का चुनाव
साल 1990 में पाकिस्तान भागने से पहले सैयद सलाहुद्दीन को कश्मीर में यूसुफ शाह के नाम से जाना जाता था. आतंकी बनने से पहले उसने विधायक बनने की नाकाम कोशिश भी की थी. 1987 में मुस्लिम यूनाइटेड फ्रंट की टिकट पर विधानसभा पहुंचने की कोशिश की. हालांकि इसी चुनाव में उसे करारी हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही उसकी विधायक बनने की इच्छा दफन हो गई. तीन साल के अंदर वो सियासी चोला उतार आतंक की दुनिया में पहुंच गया. जहां से कत्लेआम का खेल खेल रहा है.

कश्मीर को बनाना चाहता है कब्रगाह
1987 से 1990 के दौरान कश्मीर में अलगाववादी विचारधारा और पाकिस्तान का एजेंडा चलाने की वजह से उसे कैद कर दिया गया था. जेल से छूटने के बाद वो सुधरने के बजाए और ख़तरनाक हो गया. 5 नवंबर 1990 को वो यूसुफ शाह से सैयद सलाहुद्दीन बन गया. सीमा पार कर पीओके के मुजफ्फराबाद में उसने हिज़्बुल मुजाहिद्दीन नामक संगठन बनाकर जम्मू-कश्मीर में आंतकवादी गतिविधियों की शुरुआत कर दी. सलाहुद्दीन ये कहता रहा है कि वो कश्मीर को भारत के फौजियों की कब्रगाह बना देगा.

Advertisement

ISI से सलाहुद्दीन को मिलते हैं पैसे
सैय्यद सलाहुद्दीन कश्मीर की आजादी के नाम पर आतंक की दुकान चलाता है. उसे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से पैसे मिलते हैं. वह हिजबुल के लिए विदेशी लड़ाकों को साथ-साथ कश्मीरी युवको को भी बहकाने में अव्वल है. उसकी दंग करने वाली मांग ये है कि भारत कश्मीर से अपनी सेना को पीछे हटा ले. यदि ऐसा नहीं हुआ वो भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु युद्ध तक की धमकी देता है. 8 जुलाई 2016 को हिजबुल कमांडर बुरहान वानी और 27 मई 2017 को सबजार भट मार गिराया गया.

नाइकू को बनाया नया कमांडर
इसके बाद सलाहुद्दीन ने अब रियाज नाइकू को नया कमांडर बनाया है. हिजबुल चीफ सलाहुद्दीन पर अपना दबदबा कायम रखने के लिए बड़े हमले का दबाव है. ऊपर से अब उसे अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित कर दिया गया. ऐसे में सलाहुद्दीन बुरी तरह से घिर गया है. उसके आका यानी पाकिस्तान पर भी दबाव बनेगा. सलाहुद्दीन अपनी नापाक साज़िशों से कश्मीर में मासूमों का खून बहाता रहा है. उसके इशारे पर हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी कश्मीर घाटी में लगातार सुरक्षा बलों को निशाना बना रहे हैं.

सैयद सलाहुद्दीन का खूनी खेल
13 जून 2017: पुलवामा, सोपोर, पहलगाम, गोपालपुरा में पुलिस और CRPF पर हमला
1 मई 2017: बैंक पर हमला, 1 ASI और 2 सुरक्षा गार्ड की मौत
12 फरवरी 2017: कुलगाम में सुरक्षा बलों से एनकाउंटर 4 आतंकी मारे गए, 2 सुरक्षाकर्मी शहीद
17 अगस्त 2016: श्रीनगर-बारामुला सेना के काफिले पर हमला 8 की मौत, 22 ज़ख़्मी
4 जून 2016: अनंतनाग में चेक पोस्ट पर हमला सब इंस्पेक्टर और कॉन्सटेबल शहीद
3 जून 2016: बिजबेहारा में BSF पर हमला 2 जवान शहीद, 6 जख़्मी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement