8 साल दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश पर राज करने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 19 जनवरी को व्हाइट हाउस में अपनी आखिरी प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया. बराक ओबामा ने इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की.
आइए देखतें हैं आखिर कैसा रहा ओबामा का व्हाइट हाउस में आखिरी दिन...
ओबामा ने व्हाइट हाउस में अपनी आखिरी प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में अमेरिका में कोई हिंदू भी राष्ट्रपति होगा.
मिशेल ओबामा ने भी व्हाइट हाउस में आखिरी पलों के एक वीडियो को ट्विटर साझा किया.
अमेरिकी राष्ट्रपति के इंस्टाग्राम अकाउंट से भी ओबामा परिवार की एक मनमोहक तस्वीर पोस्ट की गई.
गौरतलब है कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे.
संदीप कुमार सिंह