US में भारतीय को मुस्लिम समझकर स्टोर जलाने की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार

भारतीय पर हमला करने वाले व्यक्ति का नाम रिचर्ड लॉयड बताया जा रहा है, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. रिचर्ड के अनुसार वह अरब के लोगों को देश से बाहर भेजना चाहता है, यही कारण था कि उसने व्यक्ति पर हमला किया.

Advertisement
एक ओर भारतीय पर हमला एक ओर भारतीय पर हमला

संदीप कुमार सिंह

  • फ्लोरिडा,
  • 12 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 10:59 AM IST

पिछले कुच समय से अमेरिका में भारतीयों पर लगातार हमले हुए हैं. एक बार फिर अमेरिका में ऐसी ही घटना सामने आई है, फ्लोरिडा में एक शख्स ने भारतीय अमेरिकी व्यक्ति को मुस्लिम समझकर उनके स्टोर को जलाने की कोशिश की है.

भारतीय पर हमला करने वाले व्यक्ति का नाम रिचर्ड लॉयड बताया जा रहा है, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. रिचर्ड के अनुसार वह अरब के लोगों को देश से बाहर भेजना चाहता है, यही कारण था कि उसने व्यक्ति पर हमला किया.

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले शुक्रवार 64 वर्षीय शख्स ने स्टोर को जलाने की कोशिश की. उसने स्टोर के पास कूड़ेदान में आग लगाई, जिसे स्टोर की फेंकने की कोशिश की. अमेरिकी पुलिस ने रिचर्ड पर आगजनी का चार्ज लगाया है.

हाल ही में बढ़े हैं हमले
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से अमेरिका में भारतीयों पर हमले बढ़े हैं, कुछ दिनों पहले ही 32 वर्षीय भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचीभोतला की फायरिंग में मौत हो गई थी. इसके अलावा ट्रेन में भारतीय मूल की एकता देसाई के साथ बदतमीजी की गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement