ग्राम प्रधान के पति की गोली मारकर हत्या

यूपी में ग्राम पंचायत चुनाव परिणाम आने के बाद चुनावी रंजिश में हत्या का मामला सामने आया है. शुक्रवार को प्रतापगढ़ का आशापुर गांव गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा.

Advertisement
चुनावी रंजिश में एक शख्स की हत्या चुनावी रंजिश में एक शख्स की हत्या

मुकेश कुमार / BHASHA

  • प्रतापगढ़,
  • 25 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 5:59 PM IST

यूपी के प्रतापगढ़ में शुक्रवार को चुनावी रंजिश को लेकर एक ग्राम प्रधान के पति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात से इलाके में खासा तनाव व्याप्त है. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस अधीक्षक एम. पी. वर्मा ने बताया कि जेठवारा थाना क्षेत्र स्थित आशापुर गांव की प्रधान राजपति के पति त्रिभुवन पटेल जब मोबाइल फोन रिचार्ज करने के लिए घर से बाहर निकले थे, तभी हमलावरों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी.

Advertisement

उन्होंने बताया कि पटेल की मौके पर ही मौत हो गई. प्रथम दृष्टया यह मामला चुनावी रंजिश का लगता है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वारदात को लेकर गांव में व्याप्त तनाव के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement