सिरफिरे ने की तीन लोगों की हत्या

आनंद कुमार (35) नाम का व्यक्ति लोगों पर लोहे की छड़ से वार कर रहा था. सबसे पहले उसने अपनी रिश्तेदार विजयलक्ष्मी (38) पर वार किया. उसके बाद उसने ए जी नागभूषणम पर वार किया. अधिक खून बह जाने के कारण उनकी मौत हो गई.

Advertisement
एक व्यक्ति ने की तीन लोगों की हत्या एक व्यक्ति ने की तीन लोगों की हत्या

मुकेश कुमार / IANS

  • हैदराबाद,
  • 24 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 11:32 PM IST

आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में एक चौंकाने वाली घटना में मानसिक रूप से बीमार एक व्यक्ति ने गुरुवार को तीन लोगों की हत्या कर दी और तीन अन्य को घायल कर दिया. मृतकों में एक स्थानीय निर्वाचित महिला प्रतिनिधि भी शामिल है.

पुलिस के मुताबिक, आनंद कुमार (35) नाम का व्यक्ति लोगों पर लोहे की छड़ से वार कर रहा था. सबसे पहले उसने अपनी रिश्तेदार विजयलक्ष्मी (38) पर वार किया. उसके बाद उसने ए जी नागभूषणम पर वार किया. अधिक खून बह जाने के कारण उनकी मौत हो गई.

Advertisement

पुलिस ने जब तक उसे नियंत्रण में किया तब तक उसने तीन अन्य लोगों को घायल कर दिया. आनंद एक दिहाड़ी मजदूर था. उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया था. पुलिस आरोपी हत्यारे को गिरफ्तार करके इस मामले की जांच कर रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement