सपा प्रत्याशी की दबंगई, वोटर्स को धमकाने वाला वीडियो वायरल, FIR दर्ज

यूपी के अमेठी में पुलिस ने गौरीगंज से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा. राकेश सिंह पर वोटरों को कथित रूप से डराने-धमकाने का आरोप है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

मौसमी सिंह

  • लखनऊ,
  • 18 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 9:29 PM IST

यूपी के अमेठी में पुलिस ने गौरीगंज से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा. राकेश सिंह पर वोटरों को कथित रूप से डराने-धमकाने का आरोप है.

दरअसल गौरीगंज से सपा के मौजूदा विधायक एवं प्रत्याशी राकेश सिंह का एक कथित वीडियो इन दिनों वायरल हो रखा है, जिसमें वह लोगों को धमकी देते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो में दिख रहा है कि एक गांव में बैठक के दौरान वह वोटरों से कह रहे हैं, 'मैंने देखा है कि कौन बीएसपी के नामांकन में गया है, वह हमें पता है और ये हमारी शराफत है कि मैं तुम्हारा नुकसान नहीं कर रहा है. वरना जो अच्छा कुर्ता जीन्स पहने घूम रहे हो, सब उतर जाएगा. '

Advertisement

पुलिस को जब इस संबंध में शिकायत मिली तो उसने चुनाव के दौरान वोटरों को धमकाने के आरोप में धारा 171 (सी), धारा 144 के उल्लंघन के मामले में धारा 506, तथा बिना इजाज़त मीटिंग करने के आरोप में धारा 188 के तहत FIR दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि वह मामला दर्ज कर तफ्तीश में जुटी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement