​भैंस और मुर्गी के बाद अब चुड़ैल की खोज में यूपी पुलिस

भैसों और मुर्गियों के बाद अब उत्तर प्रदेश पुलिस ‘चुड़ैल’ को खोजने में जुट गई है. मामला इलाहाबाद का है, जहां एक चुड़ैल के आतंक की खबर सोशल मीडिया में इस कदर वायरल हुई कि पुलिस को चुड़ैल के खिलाफ मोर्चा खोलना पड़ा है.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • इलाहाबाद,
  • 03 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 10:43 AM IST

भैसों और मुर्गियों के बाद अब उत्तर प्रदेश पुलिस ‘चुड़ैल’ को खोजने में जुट गई है. मामला इलाहाबाद का है, जहां एक चुड़ैल के आतंक की खबर सोशल मीडिया में इस कदर वायरल हुई कि पुलिस को चुड़ैल के खिलाफ मोर्चा खोलना पड़ा है.

चुड़ैल का आतंक
इलाहाबाद के कीडगंज में पिछले चार दिनों से एक कथित चुड़ैल का आतंक है. चुड़ैल के आतंक की खबर सोशल मीडिया में उस समय वायरल हुई जब कीडगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले 24 वर्षीय युवक रुपेश की अचानक मौत की खबर आई.

Advertisement

दहशत से दम तोड़ा
परिजनों के मुताबिक रुपेश एक शादी से लौट रहा था. रास्ते में गोरा कब्रिस्तान से एक किलोमीटर दूर एक नकाब पोश लड़की ने रुपेश से लिफ्ट मांगी. रुपेश ने उसे लिफ्ट दी और कब्रिस्तान के पास लड़की उतर गई. जाते-जाते लड़की का चेहरा रुपेश ने देख लिया और घर आकर वह बीमार पड़ गया. 24 घंटे में रुपेश ने दम तोड़ दिया.

जांच में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों की मानें तो अब तक चार लोग इसके शिकार हो चुके हैं, जिसमें एक की मौत भी हो गई है. मौत की वजह डर और दहशत बताई जा रही है. लोगों का कहना है कि देर रात एक नकाब पोश औरत खास रोड पर लोगों से लिफ्ट मांगती है और रुकने के बाद लोगों को अपना चेहरा दिखाती है. जिसके बाद लोग बीमार होकर दम तोड़ देते हैं. यह कोई अंधविश्वास है या कोई शरारत, यह जांच का विषय है. पुलिस इन सभी पहलुओं की जांच में जुटी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement