तिहाड़ से फरार दूसरा कैदी हुआ यूपी से गिरफ्तार

तिहाड़ के जेल नंबर सात से फरार हुए दूसरे कैदी जावेद को यूपी के गोंडा जिले से दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पहला कैदी फैजान तिहाड़ के गेट नंबर एक के बाहर नाले के पास से पकड़ा गया थ. दोनों कैदी तिहाड़ जेल में सुरंग बनाकर फरार हुए थे.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • नई दिल्ली/लखनऊ,
  • 01 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 3:03 AM IST

तिहाड़ के जेल नंबर सात से फरार हुए दूसरे कैदी जावेद को यूपी के गोंडा जिले से दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पहला कैदी फैजान तिहाड़ के गेट नंबर एक के बाहर नाले के पास से पकड़ा गया थ. दोनों कैदी तिहाड़ जेल में सुरंग बनाकर फरार हुए थे.

फैजान और जावेद, तिहाड़ के जेल नंबर सात में बंद थे. दोनों पर आर्म्स एक्ट और लूटपाट की कोशिश के मामले दर्ज हैं. जावेद 2 जून को, तो फैजान 24 जून को तिहाड़ आया था. दोनों दिल्ली के ही रहने वाले हैं.

रमजान के मद्देनजर तिहाड़ में एक रोजा सेल बनाया गया है. इसमें रोजा रखने वाले कैदी ही रहते हैं. 27 जून की शाम को कैदियों की गिनती शुरू हुई तो पता चला कि दो कैदी कम हैं. फैजान और जावेद फरार थे. रात भर की तालशी के बाद फैजान गेट नंबर एक के बाहर नाले के पास से पकड़ा गया.

फिल्मी अंदाज में हुए फरार
कैदियों ने अपने वार्ड के टॉयलेट की शीट हटाई. वहां कुछ खुदाई की, फिर सीवर लाइन तक पहुंच गए . यहां से अंदर से होते हुए जेल नंबर एक के बाहर नाले तक जा पहुंचे. सीमेंट की यह सीवर लाइन इतनी चौड़ी है कि उसमें से रेंगते हुए कोई भी बाहर निकल सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement