यूपीः पुलिस ने किया चार करोड़ की लूट का खुलासा

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में दस दिन पहले भोजपुर थाना क्षेत्र में चार करोड़ की कीमत के सिगरेट से भरे ट्रक गन प्वाइंट पर लूट लिए गए थे. पुलिस ने इस मामले के खुलासे का दावा किया है.

Advertisement
पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है

परवेज़ सागर / BHASHA

  • गाजियाबाद,
  • 03 जून 2016,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में दस दिन पहले भोजपुर थाना क्षेत्र में चार करोड़ की कीमत के सिगरेट से भरे ट्रक गन प्वाइंट पर लूट लिए गए थे. पुलिस ने इस मामले के खुलासे का दावा किया है.

गाजियाबाद के एसएसपी के.एस. एमानुल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस की टीम ने फरीदनगर पिलखुवा मार्ग के पास एक खंडहर से एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. उसी की निशानदेही पर लूटा गया ट्रक और आईटीसी कंपनी की सिगरेट के 380 कार्टन, एक मोबाईल फोन को बरामद किया है.

Advertisement

एसएसपी एमानुल के मुताबिक पकड़े गए आरोपी ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम अनिल करीरा बताया है. आरोपी ने कबूला कि वे अपने साथियों के साथ हाईवे के किनारे खड़े हुए ट्रकों को अपना निशाना बनाते थे. ढाबे पर खाना खाने के दौरान पता चल जाता था कि किस ट्रक में माल है.

एसएसपी ने बताया कि इस मामले में अभी छह आरोपी फरार हैं और करीब 50 लाख रुपये का माल भी गायब है. पुलिस की टीम आरोपियों को पकड़ने और माल बरामद करने की कोशिश में लगी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement